WWE में इस Superstar को बड़े इवेंट में हराकर John Cena जीत सकते हैं 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप, हुई चौंकाने वाली भविष्यवाणी

WWE में भला कैसे जीतेंगे John Cena अपनी 17वीं चैंपियनशिप (Photo: WWE.com)
WWE में भला कैसे जीतेंगे John Cena अपनी 17वीं चैंपियनशिप (Photo: WWE.com)

John Cena 17th Championship win: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में फैंस को चौंकाने वाली एंट्री करके हैरान कर दिया था। फैंस को उससे भी ज्यादा हैरानी वाली बात तब लगी, जब 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने यह घोषणा कर दी कि वह 2025 में प्रो रेसलिंग से रिटायर होंगे।

Ad

Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने यह कयास लगाते हुए बड़ा बयान दिया कि जॉन सीना SummerSlam 2025 में गुंथर से सामना कर सकते हैं। Raw Talk होस्ट ने अंदाजा लगाया कि गुंथर SummerSlam 2024 में अपने मैच को जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अगले साल तक ले जा सकते हैं, जहां जॉन सीना उन्हें हरा देंगे। उन्होंने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करते हुए कहा,

"गुंथर वह इंसान हो सकते हैं। गुंथर उस टाइटल को एक साल तक अपने पास रख सकते हैं। यह संभव है कि गुंथर इस टाइटल (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप) को SummerSlam 2024 में जीत जाते हैं और वह एक साल तक अपने पास रखते हैं जबतक कि जॉन सीना उनको हराते हैं। इसके बाद अक्टूबर में गुंथर इसको जीत सकते हैं, या कोई और इसको जीत सकता है।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना के रिटायरमेंट के फैसले पर पूर्व राइटर विंस रूसो ने दिया बयान

Sportskeeda के शो Legion of Raw में पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने जॉन सीना के रिटायरमेंट के फैसले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने एक मजेदार थ्योरी की बात करते हुए कहा कि आखिरकार किस वजह से जॉन सीना ने रिटायरमेंट का फैसला लिया होगा। उनका मानना था कि जॉन एक विंस मैकमैहन गाय थे और उनकी ट्रिपल एच के समय की नई मैनेजमेंट के साथ चीजें ठीक नहीं होंगी। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि जॉन सीना और द अंडरटेकर, जैसी मेरी जानकारी है, ऐसे दो टैलेंट थे जो विंस मैकमैहन के बेहद करीब थे। मैं इसको ऐसे ही समझ पाया। मुझे लगता है कि सीना इसलिए ही अलग हो रहे हैं क्योंकि वह एक विंस मैकमैहन गाय हैं। सीना को ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के ग्रेट रेजीम में काम करना पसंद नहीं आ रहा होगा। सीना ने इसको क्लियर कर दिया है। हमने कहानियां सुनी हैं कि वह विंस मैकमैहन के बर्थडे डिनर का हिस्सा थे। आपको यह बात याद होगी। इसलिए सीना ऐसे लोगों में नहीं हैं जो कि ट्रिपल एच के रेजीम को उतना पसंद करते हों।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications