WrestleMania Big Matches Announced: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को लास वेगास में होने वाला है। कंपनी में इसकी तैयारियां जबरदस्त अंदाज में चल रही हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में इसका बिल्डअप भी देखने को मिला। कंपनी ने इवेंट के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। 27 साल के ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को तीन अन्य स्टार्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस बार उनकी बादशाहत खत्म हो सकती है।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि WrestleMania 41 में ब्रॉन ब्रेकर, पेंटा, डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। ये बात अंत में सच निकली। Raw के एपिसोड में WWE ने इस बड़े मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। इस मैच में अब तबाही मचना लगभग तय है। पिछले हफ्ते ब्रेकर और पेंटा को मिस्टीरियो और बैलर के खिलाफ हार मिली थी।
मजेदार बात ये है कि मिस्टीरियो और बैलर जजमेंट डे में साथ ही काम करते हैं। अब इन दोनों के बीच भी टाइटल के लिए जंग देखने को मिलेगी। Raw के एपिसोड में पेंटा का मुकाबला मिस्टीरियो के साथ हुआ था। पेंटा ने इस मुकाबले को जीता। हालांकि, इसके बाद असली घमासान देखने को मिला। मिस्टीरियो और कार्लिटो ने पेंटा के ऊपर हमला किया। ब्रेकर ने आकर दोनों को धराशाई किया। बैलर ने ब्रेकर पर अटैक कर दिया।
Raw में बैकस्टेज एडम पीयर्स से रे मिस्टीरियो ने मुलाकात की। मिस्टीरियो ने एल ग्रांडे अमेरिकानो के खिलाफ WrestleMania 41 में मैच की बात कही। पीयर्स ने भी इसे ऑफिशियल कर दिया। अब दोनों के बीच बड़े मंच पर खतरनाक मुकाबला देखने को मिलेगा।
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस और जॉन सीना का दिखेगा जलवा
WrestleMania 41 में रोमन रेंस और जॉन सीना भी एक्शन में दिखेंगे। रोमन का मैच सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होगा। इनकी राइवलरी जबरदस्त चल रही है। ये ट्रिपल थ्रेट मैच नाईट 1 के मेन इवेंट में होने वाला है। WWE ने इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। रोमन अगले हफ्ते Raw में भी आएंगे। वहीं कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। सीना ने Elimination Chamber 2025 में कोडी के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था। देखना होगा कि मेगा इवेंट में रोड्स अपना टाइटल रिटेन कर पाएंगे या नहीं।