WWE का पे-पर-व्यू फास्टलेन इस रविवार (भारत में सोमवार) को होने वाला है। फास्टलेन 2019 से पहले अंतिम मंडे नाइट रॉ का एपिसोड समाप्त हो चुका है। रॉ का यह एपिसोड काफी दिलचस्प रहा क्योंकि इस दौरान लंबे समय के बाद टीम शील्ड के सभी सदस्य एक होते नजर आए। WWE ने अपने ट्विटर हैंडल पर फास्टलेन 2019 के लिए कुछ मुकाबले कंफर्म कर दिए हैं। इन्हीं मुकाबलों में से एक मुकाबला हमें टीम शील्ड का भी देखने को मिलेगा।रॉ के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज और इलायस के बीच मुकाबले के बाद टीम शील्ड एक होते हुए दिखी। जिसके बाद WWE द्वारा टीम शील्ड( रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज) का मुकाबला फास्टलेन में बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। बॉबी लैश्ले के साथ लियो रश भी इस मुकाबले के दौरान नजर आ सकते हैं।IT'S OFFICIAL: @WWERomanReigns @WWERollins & @TheDeanAmbrose will do it one more time as #TheShield battles @DMcIntyreWWE @BaronCorbinWWE & @fightbobby at #WWEFastlane! #RAW pic.twitter.com/RcHvRoaM1l— WWE (@WWE) March 5, 2019मंडे नाइट रॉ की शुरुआत रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने की, जहां रोमन रेंस रैसलमेनिया 35 में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले को लेकर बात करते हैं। इसके बाद रोमन रेंस कहते हैं कि वे टीम शील्ड का रीयूनियन चाहते हैं और वे बैकस्टेज से डीन एम्ब्रोज को बुलाते हैं। पीछे से इलायस आकर डीन एम्ब्रोज के ऊपर अपने गिटार से हमला कर देते हैं। और फिर डीन गुस्से में अंदर चले जाते हैं।बैकस्टेज अलग-अलग सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस डीन एम्ब्रोज को टीम शील्ड में वापस शामिल होने की बात करते हैं किंतु उस समय डीन एंब्रोज काफी कंफ्यूज नजर आते हैं। इलायस के खिलाफ डीन एम्ब्रोज को मुकाबले में हार मिलती है, जिसके बाद एक बार फिर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस रिंग में आते हैं। किंतु इस बार बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन बीच में ही उन्हें इंटरप्ट कर देते हैं। इस दौरान एक मौका ऐसा भी आता है जब यह तीनों रैसलर मिलकर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को घेर लेते हैं किंतु इसके बाद डीन एम्ब्रोज उनकी मदद करने पहुंच जाते हैं। और हमें एक बार फिर टीम शील्ड का रीयूनियन होता हुआ नजर आया। रोमन रेंस की वापसी के बाद पहली बार यह तीनों रैसलर एक होते हुए नजर आए, अब देखना दिलचस्प होगा कि फास्टलेन में किस टीम की जीत होती है?WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं