पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने वापसी करते हुए जायंट का प्लान किया बर्बाद, WWE ने किया बड़े मैच का ऐलान; अगले हफ्ते रिंग में आएगा तूफान?

WWE Raw में धमाकेदार वापसी करके पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने मचाया तहलका (Photos: WWE.com)
WWE Raw में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने की धमाकेदार वापसी (Photos: WWE.com)

Braun Strowman returns to WWE Raw: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने WWE रॉ (Raw) में वापसी करके द मिज़ को ऑस्ट्रेलियन रेसलर ब्रॉन्सन रीड के खतरनाक हमले से बचाया। अब कंपनी ने अगले हफ्ते इन दो मॉन्स्टर्स के बीच महामुकाबले का ऐलान कर दिया है।

ब्रॉन्सन रीड इस हफ्ते Raw में द मिज़ के साथ एक सिंगल्स मैच लड़ रहे थे। नो डिसक्वालिफिकेशन मुकाबले के दौरान पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने अपने विरोधी को चित करने का प्रयास किया लेकिन वह उसमें सफल नहीं हुए।

इसी बीच पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने सुनामी मूव हिट करके जीत दर्ज कर ली। वह जब इसको फिर से पूर्व WWE चैंपियन पर हिट करने का प्रयास करने लगे तो पूर्व वायट फैमिली मेंबर ने वापसी करते हुए जायंट रेसलर का प्लान बर्बाद कर दिया। इसके चलते ब्रॉन्सन अपनी जगह से बचकर निकलते हुए दिखाई दिए। अब यह दोनों अगले हफ्ते एक दूसरे को अपनी ताकत रिंग में दिखाते हुए तूफान मचाएंगे।

WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड ने पिछले दो हफ्तों में दिग्गजों को किया चोटिल

ब्रॉन्सन रीड ने पिछले दो हफ्तों से Raw में परेशानी बढ़ा रखी है। उन्होंने दो सप्ताह पहले सैथ रॉलिंस के ऊपर छह सुनामी मूव हिट करके तबाही मचाई थी। रीड सातवीं बार मूव हिट करने वाले थे लेकिन उन्हें किसी तरह से रोक लिया गया था। उन्होंने यह तब किया था जब रॉलिंस और सीएम पंक वाले सैगमेंट के दौरान सेकेंड सिटी सेंट स्कॉटिश साइकोपैथ ड्रू मैकइंटायर को ढूंढने के लिए रिंग से दूर गए थे। इसके कारण रॉलिंस रिंग से दूर हो गए हैं।

ब्रॉन्सन ने यही हाल पिछले Raw एपिसोड में भी जारी रखा जहां उन्होंने आर-ट्रूथ पर भी सुनामी मूव हिट किया। उन्होंने ऐसा द मिज़ के साथ अपने मैच के बाद किया था। इस दौरान उन्होंने पांच बार मूव हिट किया था। ट्रुथ भी रॉलिंस की तरह ही इस हमले के बाद रिंग से दूर हो गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि अब ब्राॅन स्ट्रोमैन के वापस आने के बाद रीड की सुनामी पर लगाम लगती है या यह अपनी तबाही में मॉन्स्टर का भी हाल बुरा करने वाले है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications