WWE ने Crown Jewel 2022 के लिए Brock Lesnar के बहुत बड़े मैच का किया ऐलान, Royal Rumble में मिली करारी हार का आखिरकार लेंगे बदला?

WWE
WWE Crown Jewel 2022 में होगा ब्रॉक लैसनर का मैच

WWE Crown Jewel: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) है और इसके लिए 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के महा-मुकाबले का ऐलान हो गया है। उनका सामना सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में अपने सबसे बड़े दुश्मन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ होगा।

BREAKING NEWS: Legends will rise at #WWECrownJewel when @BrockLesnar goes one-on-one with @fightbobby! https://t.co/W39ZLKwuia

ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में वापसी करते हुए बॉबी लैश्ले की बुरी हालत करते हुए उन्हें धराशाई किया था। इसके बाद WWE ने ऐलान किया कि लैसनर इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में भी दिखाई देने वाले हैं और Raw की शुरुआत में पूर्व WWE चैंपियन ने बीस्ट को रिंग में चुनौती भी दी।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने एंट्री की और रिंग के बाहर दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। शुरुआत में लैसनर का पलड़ा भारी था और वो रिंग के बाहर F5 देने वाले थे। हालांकि लैश्ले ने पलटवार करते हुए बीस्ट को रिंग पोस्ट पर दे मारा और फिर बैरिकेड पर उन्हें जबरदस्त स्पीयर भी दिया। बॉबी इतने पर ही नहीं रुके और फिर ब्रॉक को कमेंट्री टेबल पर स्पीयर दे डाला।

उन्हें रोकने के लिए काफी लोग बाहर आए, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को कमेंट्री टेबल पर पटकते हुए उनकी हालत को खराब कर दिया। बाद में WWE ने ऐलान किया कि Crown Jewel 2022 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मैच होगा।

WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर लेंगे Royal Rumble 2022 में मिली हार का बदला?

ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE में आजतक सिर्फ एक सिंगल्स मैच हुआ है। इस साल Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में लैसनर ने अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड किया था। हालांकि रोमन रेंस द्वारा किए गए अटैक और पॉल हेमन के धोखे का फायदा उठाते हुए लैश्ले ने लैसनर को हराया था। इसी के साथ वो ना सिर्फ WWE चैंपियन बने थे, बल्कि दोनों के बीच हुए पहले मैच को भी उन्होंने जीता था।

अब ब्रॉक लैसनर की नज़र उस हार का बदला लेने पर होगी और हर हालत में लैश्ले को हराते हुए अपना पुराना हिसाब चुकता करना चाहेंगे। WWE इतिहास में दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने वाला यह दूसरा ही सिंगल्स मैच है और देखना होगा कि WWE किस सुपरस्टार्स को इस मैच में जीत के लिए बुक करती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment