Bron Breakker vs Sami Zayn Announced: WWE ने क्रिसमस के बाद हॉलिडे टूर के दौरान मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पहले ही सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक (CM Punk) जैसे दिग्गजों को अलग-अलग मैच का हिस्सा बनाया हुआ है। इस शो में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को भी एक मुकाबले का हिस्सा बनाया है। अब कंपनी ने अपने फैंस को एक और सौगात दे दी है, जिसमें इस बड़े शो में एक मौजूदा चैंपियन से जीतने की उम्मीद में एक पूर्व विरोधी रिंग में उतरेंगे।
रोमन रेंस के साथी सैमी ज़ेन और ब्रॉन ब्रेकर ने WrestleMania XL के बाद SummerSlam 2024 तक बेहद जबरदस्त स्टोरी की थी। इस दौरान सैमी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे और ब्रॉन उनसे यह टाइटल जीतने का प्रयास कर रहे थे। वह ऐसा SummerSlam 2024 में करने में कामयाब रहे थे और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए थे। अब WWE ने इन दोनों के बीच मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक सिंगल्स चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया है। यह मुकाबला 26 दिसंबर को आयोजित शो में 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स की खतरनाक शर्त के साथ होगा।
ब्रॉन ब्रेकर इस समय जहां लुडविग काइजर के साथ स्टोरी का हिस्सा हैं, तो वहीं सैमी ज़ेन की स्टोरी ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है। सैमी ज़ेन तो आखिरी Raw एपिसोड में द स्कॉटिश साइकोपैथ से मैच लड़ते हुए नजर आए थे। इस मुकाबले में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद द ब्लडलाइन ने एंट्री की थी और उन्होंने जे उसो और सैमी ज़ेन की हालत खराब कर दी थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ड्रू मैकइंटायर या द ब्लडलाइन इस मुकाबले के परिणाम पर कोई असर डालेगा या नहीं।
WWE WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने गुंथर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी
WrestleMania XL के सफर के दौरान सैमी ज़ेन ने तब के WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर को एक मैच के लिए चैलेंज किया था। इस मुकाबले के समय ऑस्ट्रियन सुपरस्टार 666 दिन तक चैंपियन रह चुके थे। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। इस मैच के दौरान फेमस सुपरस्टार को रिंग जनरल ने चित करने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। सैमी ज़ेन ने आखिरकार गुंथर को हराकर यह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।