WWE ने Raw के लिए Roman Reigns के सबसे बड़े दुश्मन के मैच का किया ऐलान, पूर्व चैंपियन से होगी भिड़ंत

..
अगले हफ्ते WWE Raw में होगा बड़ा मुकाबला
अगले हफ्ते WWE Raw में होगा बड़ा मुकाबला

Cody Rhodes: WWE रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो फिर से शो ऑफ द शोज़ को मेन इवेंट करने जा रहे हैं। इस बीच कंपनी ने अगले हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए अमेरिकन नाईटमेयर के बड़े मैच का ऐलान कर दिया है।

पिछले हफ्ते Raw में कोडी रोड्स ने शिंस्के नाकामुरा को बुल रोप मैच में मात दी थी। मैच के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने उनके ऊपर हमला कर दिया था, जिसके बाद सैमी जे़न उन्हें बचाने के लिए आगे आए थे। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में स्कॉटिश वॉरियर ने बैकस्टेज ऐलान किया कि वो अगले हफ्ते Elimination Chamber 2024 से पहले होने वाले Raw में कोडी रोड्स को चुनौती देंगे। ड्रू ने दावा किया कि सीएम पंक की तरह कोडी भी WrestleMania 40 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ड्रू मैकइंटायर ने नवंबर 2023 में जब से हील टर्न किया था उसके बाद से वो कई टॉप स्टार्स के साथ लगातार दुश्मनी में दिख रहे हैं। पहले की तुलना में अब वो ज्यादा खतरनाक दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल ड्रू मैकइंटायर के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ खास अपडेट सामने नहीं आया है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो उनका कॉन्ट्रैक्ट WrestleMania 40 के आस पास खत्म होने वाला है। हालांकि, जिस तरह वो सीएम पंक को निशाना बना रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वो स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन का हिस्सा बने रहेंगे।

WWE WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को चुनौती दे सकते हैं Drew McIntyre

हाल ही में हुए WrestleMania किकऑफ इवेंट में कोडी रोड्स के द्वारा रोमन रेंस को शो ऑफ द शोज़ में मैच के लिए चुना लिया गया था। इसके कारण WWE ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि 24 फरवरी को पर्थ में होने वाले Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में चैंबर मैच होगा।

मैच के विनर को WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस को चुनौती देने का मौका मिलेगा। ड्रू मैकइंटायर सहित तीन और स्टार्स इस मैच में अपनी जगह बना चुके हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि ड्रू, शो ऑफ द शोज़ में द विजिनरी के प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now