कर रहा था ट्रेनिंग और मिल गया WWE का कॉन्ट्रैक्ट, अब खुशी से फूला नहीं समा रहा ये रेसलर, देखें वीडियो

WWE
WWE ने किया बड़ा ऐलान (Photo: WWE.com)

WWE Signed Gal Under ID Contract: WWE द्वारा मौजूदा समय में यंग सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने और उन्हें बड़ा मौका देने के लिए अच्छी चीजों का आयोजन किया जा रहा है। ट्रिपल एच द्वारा बढ़िया काम किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने ऐतिहासिक ऐलान करते हुए WWE ID प्रोग्राम लॉन्च किया था, जिसके जरिए इंडिपेंडेंट रेसलर और रेसलिंग स्कूलों की मदद की जाएगी। कंपनी अभी तक कई नामों को इस प्रोग्राम के तहत अपने साथ जोड़ चुकी है। अब एक और घोषणा WWE द्वारा कर दी गई है।

Ad

WWE फ्यूचर के सुपरस्टार बनाने के लिए यंग टैलेंट को डेवलप करने पर सक्रिय रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा है। कई साल पहले कंपनी ने NXT लॉन्च किया था। यहां पर काम करने के बाद कई स्टार्स ने मेन रोस्टर में एंट्री की और वो आजे बड़े स्टार बन चुके हैं। हाल ही में कंपनी ने WWE ID प्रोग्राम को लाकर एक कदम और आगे बढ़ाया है। पिछले कुछ हफ्तों में WWE ने कई उभरते हुए इंडिपेंडेंट रेसलर्स को साइन कर लिया है।

WWE ID के ऑफिशियल X/ट्विटर पेज द्वारा अब ये ऐलान किया गया है कि Elite Pro Wrestling Training Center के गाल भी कंपनी के साथ जुड़ गए हैं। गाल ने साल 2020 में रिंग में डेब्यू किया था। उन्हें रेसलिंग की दुनिया में उभरते हुए सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। कंपनी ने अब उस पल का वीडियो शेयर किया है जब उन्हें अपने ट्रेनर से ये खबर मिली। वो अब खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

Ad

WWE अभी तक कुछ बड़े नामों को अपने साथ जोड़ चुका है

आपको बता दें WWE इससे पहले जैक कार्टव्हील (Game Changer Wrestling), जारा जाखेर (Millenium Pro Wrestling), सीन लैगेसी (Pro Wrestling Revolution), ज़ायडा स्टील (Combat Zone Wrestling), ब्राइस डोनोवन (Wrestling Open), और कैपेचीनो जोन्स (This Is Wrestling) को ID कॉन्ट्रैक्ट के तहत अपने साथ जोड़ चुकी है। ये सभी स्टार्स काफी लोकप्रिय हैं। अब इन सभी के पास रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाने का खास मौका होगा। WWE द्वारा आने वाले समय में कुछ अन्य रेसलर्स को भी साइन किया जा सकता है। कंपनी इन सभी को ट्रेनिंग देगी, जिसके द्वारा इन्हें WWE में कदम रखने में थोड़ी आसानी मिलेगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications