WWE ने धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, फेमस स्टार चैंपियन बनकर लेगा बदला?

Ujjaval
WWE ने बड़ा टाइटल मैच किया बुक (Photo: WWE.com)
WWE ने बड़ा टाइटल मैच किया बुक (Photo: WWE.com)

Gunther vs Damian Priest Announced: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में गुंथर (Gunther) और डेमियन प्रीस्ट के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। अब दोनों के बीच एक बार फिर मुकाबले का ऐलान हो गया है। दोनों एक महीने बाद से मैच का हिस्सा बनेंगे और इस बार भी वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल दांव पर होगा। ऐसे में डेमियन प्रीस्ट के पास बदला लेने का मौका जरूर होगा।

Ad

WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट द्वारा बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को होने वाले SmackDown में डेमियन प्रीस्ट और गुंथर का मैच होगा। ब्रूकलिन के बार्कलेज सेंटर में दोनों वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए आमने-सामने होंगे। हालांकि, यह मुकाबला टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि वो डार्क मैच में लड़ते हुए दिखाई देंगे। प्रीस्ट और गुंथर दोनों के बीच रिंग में तालमेल काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उनका यह मैच भी धमाकेदार हो सकता है।

Ad

WWE SummerSlam में गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के मैच में मचा था बवाल

गुंथर ने King of the Ring टूर्नामेंट जीता था और इसी वजह से उनका SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच ऑफिशियल हो गया। एक बेहतरीन स्टोरीलाइन और बिल्डअप के बाद दोनों वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए समर की सबसे बड़ी पार्टी में आमने-सामने आए। यह मैच काफी जबरदस्त रहा। गुंथर ने मैच में अपने खतरनाक चॉप्स का उपयोग किया, वहीं डेमियन प्रीस्ट ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। अंत में लगा कि डेमियन प्रीस्ट टाइटल रिटेन रख लेंगे। हालांकि, फिन बैलर ने दखल देकर गुंथर की मदद की।

इसी वजह से प्रीस्ट का गुस्सा फूटा और उनका ध्यान बैलर पर गया। इसी चीज़ का फायदा गुंथर को मिला। उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को धराशाई किया और स्लीपर होल्ड में लॉक किया। आर्चर ऑफ इन्फेमी ने बचकर निकलने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। प्रीस्ट फेडआउट हो गए और इसी वजह से रेफरी ने टेक्निकल सबमिशन के चलते गुंथर को विजेता घोषित किया। इसी के चलते गुंथर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। इसके बाद से टाइटल उनके पास है, वहीं डेमियन की दुश्मनी फिन बैलर से चल रही है। दोनों Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में आमने-सामने होंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications