Hall of Famer Inductors Announced: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन के दौरान Hall of Fame सेरेमनी का आयोजन होता है। इसी बीच अलग-अलग दिग्गजों को रेसलिंग और WWE में अपने योगदान के लिए Hall of Fame क्लास में शामिल किया जाता है। इस साल भी कई बड़े स्टार्स को सम्मान देने का फैसला लिया गया है। अब इन दिग्गजों को इंडक्ट करने वाले लोगों का नाम सामने आ गया है।
Hall of Fame 2025 को ट्रिपल एच हेडलाइन करने वाले हैं। बता दें कि द गेम को उनके काफी करीबी दोस्त और D-Generation X पार्टनर शॉन माइकल्स द्वारा इंडक्ट किया जाने वाला है। दूसरी ओर लेक्स लुगर को डायमंड डैलस पेज Hall of Fame में शामिल करने वाले हैं। लेक्स ने पहले कहा था की वो डायमंड डैलस पेज और स्टिंग द्वारा इंडक्ट होने की उम्मीद लगा रहे थे। हालांकि, स्टिंग AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। इसी वजह से शायद उनका आना संभव नहीं हो पाया।
WWE ने यह भी क्लियर कर दिया कि मिशेल मैक्कूल को उनके पति द अंडरटेकर Hall of Fame में शामिल करने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले हैं। WWE ने द नेचुरल डिजास्टर के टाइफून और अर्थक्वेक को इंडक्ट करने वाले नाम का खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि उन्हें जिमी हार्ट या परिवार के सदस्यों द्वारा ही Hall of Fame 2025 क्लास में शामिल किया जाएगा।
WWE इस साल Immortal Moment नाम का कॉन्सेप्ट लेकर आया है। इसके चलते स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट के बीच WrestleMania 13 में हुए मैचों को भी इंडक्ट किया जाने वाला है। सीएम पंक असल में इस मैच को इंडक्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
WWE Hall of Fame सेरेमनी का आयोजन कब होने वाला है?
Hall of Fame 2025 की सेरेमनी का आयोजन WrestleMania से एक दिन पहले होगा। यह SmackDown के बाद देखने को मिलेगा। पिछले कुछ साल से ब्लू ब्रांड के शो के बाद वहां पर ही रिंग में इंडक्शन किया जा रहा था लेकिन इस बार चीजें बदलने वाली हैं। 18 अप्रैल 2025 (भारत में 19 अप्रैल) को यह शो लाइव देखने को मिलेगा। सभी ट्रिपल एच समेत अन्य दिग्गजों की स्पीच सुनने के लिए उत्साहित हैं।