Lex Luger Hall of Fame announcement: WWE ने इस साल के हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame 2025) के लिए ट्रिपल एच (Triple H) का नाम पहले ही घोषित कर दिया था। अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले एक दिग्गज को बड़ी खुशखबरी दी है। यह ऐसे महान रेसलर हैं जिनकी ताकत के सभी मुरीद हैं। इनको ट्रिपल एच के साथ ही Hall of Fame में खास स्थान मिलेगा।
WWE ने Hall of Fame के लिए ट्रिपल एच और मिशेल मैक्कूल का नाम अबतक घोषित किया था। Elimination Chamber 2025 से पहले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स डीडीपी के स्पेशल सेशन में लेक्स लूगर से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि कंपनी लूगर को इस साल के Hall of Fame का हिस्सा बनाना चाहती है। यह सुनकर लेक्स अपनी खुशी को बयां करते हुए भावुक हो गए। डीडीपी के इशारे पर वह खड़े हुए और उन्होंने रोड्स को गले लगा लिया। इसके बाद वहां पर लगे टीवी पर इस बात से जुड़ा पोस्टर दिखाई दिया। कंपनी ने वीडियो डालते हुए ब्लॉकबस्टर ऐलान को लेकर लिखा
"ब्रेकिंग: जैसा कोडी रोड्स ने Elimination Chamber 2025 से पहले उजागर किया, लेक्स लूगर को WWE Hall of Fame क्लास ऑफ 2025 में इंडक्ट किया जाएगा।"
आप उस खास पल का वीडियो यहां देख सकते हैं:
लेक्स लूगर ने 1993 से लेकर 1995 तक WWE (उस समय WWF) के साथ काम किया था। इस दौरान उन्होंने कोई भी चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की थी। यह इसके बाद 2011 में कंपनी का हिस्सा बने और आजतक साथ हैं। लेक्स दो बार के पूर्व WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, पांच बार WCW यूनाइटेड स्टेट्स हैवीवेट चैंपियन, तीन बार WCW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन तथा पूर्व WCW वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियन रह चुके हैं।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने लेक्स लूगर के Hall of Fame में शामिल किए जाने पर टिप्पणी की है
ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया के जरिए 1993 से लेकर 1995 तक WWE (उस समय WWF) का हिस्सा रहे लेक्स लूगर को लेकर टिप्पणी की है। उनकी सहनशक्ति के लिए WWE क्रिएटिव हेड ने उनकी तारीफ की। ट्रिपल एच ने कहा
"लेक्स लूगर ने अपने पूरे करियर में चुनौतियों से पार पाया है। वह ना सिर्फ WCW में चैंपियन रहे, और एक जबरदस्त WWE सुपरस्टार थे, बल्कि उन्होंने अपने जीवन में भी मुश्किलों को जीता है, जो बेहद प्रेरणा देने वाला है। वह अब 2025 के WWE Hall of Fame मेंबर के रूप में अपनी जगह लेंगे।"