The Bloodline द्वारा जानलेवा हमला होने के बाद WWE दिग्गज की वापसी का हुआ ऐलान, इस बड़े इवेंट में आएंगे नज़र

Ujjaval
WWE दिग्गज को लेकर हुआ ऐलान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज को लेकर हुआ ऐलान (Photo: WWE.com)

Paul Heyman Return Announced Big Event: WWE में कुछ हफ्तों पहले पॉल हेमन (Paul Heyman) पर ब्लडलाइन (Bloodline) ने बुरी तरह हमला किया था। इस जानलेवा हमले के कारण हेमन टीवी से पूरी तरह दूर हो गए थे। अब पॉल हेमन की वापसी का बड़ा ऐलान कंपनी द्वारा देखने को मिला है। वो WWE में नहीं बल्कि किसी और इवेंट का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे।

Ad

Variety & Sportico द्वारा जल्द ही Sports & Entertainment Summit इवेंट का आयोजन होगा। WWE के आधिकारिक पब्लिक रिलेशन अकाउंट ने सोशल मीडिया पर आकर पॉल हेमन की वापसी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि पॉल हेमन WWE की ओर से इस समिट इवेंट में नज़र आने वाले हैं। उन्होंने कहा,

"द वाइजमैन और WWE Hall of Famer पॉल हेमन असल में Variety & Sportico के Sports & Entertainment Summit इवेंट में स्टेज के सेंटर में नज़र आएंगे। वो वहां इस चीज़ पर चर्चा करेंगे कि कैसे WWE पूरी दुनिया में मौजूद अपने फैंस से सोशल मीडिया और साप्ताहिक टेलीविजन प्रोग्रामिंग द्वारा जुड़ता है।"

पॉल हेमन ने भी इसी पोस्ट को शेयर करते हुए एक तरह से इस बात पर मुहर लगा दी है कि वो WWE की ओर से बड़े इवेंट का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस पोस्ट को शेयर किया।

आप नीचे पॉल हेमन की स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज पॉल हेमन पर कब और किस कारण से ब्लडलाइन द्वारा हमला हुआ था?

28 जून 2024 को SmackDown के एपिसोड में ब्लडलाइन का एक सैगमेंट देखने को मिला। सोलो सिकोआ को टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू ने अपने ट्राइबल चीफ के तौर पर एक्नॉलेज किया। जब पॉल हेमन को सोलो ने ऐसा करने और उला फाला पहनाने के लिए कहा, तो उन्होंने पूरी तरह से इंकार कर दिया।

पॉल हेमन ने सोलो सिकोआ को अपना ट्राइबल चीफ नहीं माना और यह चीज़ उनपर ही भारी पड़ी। ब्लडलाइन ने मिलकर दिग्गज पर बुरी तरह हमला किया। इसी के चलते हेमन को अस्पताल भेजा गया। WWE ने दिग्गज को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया लेकिन अब लग रहा है कि हेमन की WWE में वापसी रोमन रेंस के आने पर ही होगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications