Randy Orton vs Kevin Owens Match Announced: WWE ने WrestleMania 41 को शानदार बनाने की ठान ली है। एक से बढ़कर एक मुकाबले तय किए जा रहे हैं। रोमन रेंस, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे। WWE द्वारा रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया गया है। ऑर्टन का मुकाबला इस बार मेगा इवेंट में केविन ओवेंस के साथ होगा। दोनों के बीच शानदार राइवलरी अब देखने को मिलेगी।
रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की फ्यूड लंबे समय से चल रही है। पहले दोनों दोस्त थे लेकिन पिछले साल केविन ने ऑर्टन के ऊपर हील टर्न ले लिया था। दोनों के बीच Crown Jewel 2024 में मैच तय किया गया लेकिन शुरू ही नहीं हो पाया। इसके बाद SmackDown के एपिसोड में रैंडी के ऊपर केविन ने भयंकर अटैक कर दिया था। ऑर्टन कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए थे। Elimination Chamber 2025 में ऑर्टन ने वापसी कर केविन को धराशाई किया था।
WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का सैगमेंट हुआ। ओवेंस ने रैंडी से माफी मांगी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। केविन को देखकर रैंडी काफी गुस्से में लगे और उन्होंने WrestleMania 41 में उनकी हालत खराब करने की बात कही। शो के बीच में ही इसके बाद मेगा इवेंट के लिए ऑर्टन और ओवेंस के मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया।
क्या WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन को जीत मिल पाएगी?
प्रीमियम लाइव इवेंट में पिछले कुछ सालों से रैंडी ऑर्टन ने जीत का स्वाद नहीं चखा है। उनकी शर्मनाक स्ट्रीक चल रही है। WrestleMania 41 में अब वो जीत पाएंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। केविन ओवेंस के खिलाफ जीत हासिल करना उनके लिए काफी मुश्किल होगा। आप सभी जानते हैं कि ओवेंस हील के रूप में मौजूदा समय में तगड़ा काम कर रहे हैं। उनसे पार पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। हालांकि, ऑर्टन के पास अनुभव की कमी नहीं है। वो ओवेंस को अगर हराते हैं तो उनके लिए बहुत अच्छी बात होगी। साथ ही साथ उनका रिकॉर्ड भी बेहतर होगा।