WWE ने समर के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) के लिए आईकॉनिक मैच का ऐलान कर दिया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) एक बार फिर आमने-सामने होंगे और इस बार उनके बीच होने वाला मुकाबला काफी ज्यादा खतरनाक होगा। दोनों सुपरस्टार्स का सामना अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में होगा।रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान SmackDown के जबरदस्त मेन इवेंट के बाद किया गया। इसके बाद एडम पीयर्स ने ट्वीट करते हुए इस मैच की पुष्टि भी की। उन्होंने अपने अंदाज में 'It's Official' लिखा।Adam Pearce@ScrapDaddyAPIt is official. twitter.com/wwe/status/153…WWE@WWEJUST ANNOUNCED: @BrockLesnar will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Title in a Last Man Standing Match at #SummerSlam! @HeymanHustle 🎟 ms.spr.ly/6018bYXpj27728JUST ANNOUNCED: @BrockLesnar will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Title in a Last Man Standing Match at #SummerSlam! @HeymanHustle 🎟 ms.spr.ly/6018bYXpj https://t.co/uHRM4RWUA3It is official. twitter.com/wwe/status/153…आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने इस हफ्ते SmackDown में वापसी की और आते ही सभी को पूरी तरह से हैरान कर दिया। लैसनर ने रेंस से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन इसके पीछे का प्लान किसी को नहीं पता था। रेंस भी लैसनर की बातों में आ गए हैं और जैसे ही हाथ मिलाने गए तभी लैसनर ने खतरनाक रूप दिखाते हुए रेंस को जबरदस्त F5 दे दिया। लैसनर यहां पर ही नहीं रुके उन्होंने इसके बाद द उसोज के ऊपर भी F5 लगा दिया।WWE@WWE.@BrockLesnar is here!!! #SmackDown5138994.@BrockLesnar is here!!! #SmackDown https://t.co/FAoxzhG0R2WWE WrestleMania 38 में हुआ था रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैचइस साल SummerSlam में यह पहला मौका नहीं है जब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इससे पहले WrestleMania 38 में भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला देखने को मिल चुका है। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का मैच यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ हुआ था।रोमन रेंस ने मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर को हराया था और वो अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इस मैच के बाद से ही ब्रॉक लैसनर WWE में दिखाई नहीं दिए थे और किसी को नहीं पता था कि लैसनर की वापसी कब होगी। हालांकि रेंस ने भी डबल चैंपियन बनने के बाद अपनी चैंपियनशिप को SmackDown के हालिया एपिसोड से पहले डिफेंड नहीं किया था।इस बात की उम्मीद काफी कम है कि Money in the Bank 2022 से पहले रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर SmackDown के एपिसोड में दिखाई देंगे। दोनों सुपरस्टार्स को इस इवेंट के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया और इसी वजह से ही पहले ही WWE ने SummerSlam के लिए खतरनाक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का ऐलान कर दिया है।अब देखना होगा कि WWE इस बड़े मुकाबले को किस तरह बुक करती है और SummerSlam 2022 में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में किस सुपरस्टार की जीत होती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।