WWE ने फैंस को दी खुशखबरी और दिग्गज की होगी वापसी, Money in the Bank 2024 को लेकर किया बहुत बड़ा ऐलान

Ujjaval
WWE ने ट्रिश स्ट्रेटस को बनाया होस्ट (Photo: WWE.com)
WWE ने ट्रिश स्ट्रेटस को बनाया होस्ट (Photo: WWE.com)

Trish Stratus Will Host Money in the Bank: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) को लेकर चौंकाने वाला ऐलान देखने को मिल गया है। यह शो टोरंटो, कनाडा में होने वाला है। इसी वजह से वहां की होमटाउन स्टार और Hall of Famer ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) को शो की होस्ट बनाया गया है। यह काफी बड़ी चीज़ है और इसने फैंस का उत्साह शो के लिए बढ़ा दिया है। WWE ने दिग्गज को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।

अमूमन बड़े शोज़ को सुपरस्टार्स द्वारा होस्ट किया जाता है। इस बार यह मौका ट्रिश स्ट्रेटस को मिल रहा है। वो लंबे समय बाद WWE टीवी पर नज़र आने वाली हैं। स्ट्रेटस को लेकर यह ऐलान SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिला था और फैंस यह देखकर बहुत खुश हो गए थे।

आप नीचे WWE द्वारा शेयर की गई पोस्ट देख सकते हैं:

ट्रिश स्ट्रेटस ने भी सोशल मीडिया पर आकर होस्ट बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की, जहां वो स्पोर्ट्स कार से स्कॉट्सबैंक एरीना के बाहर आईं। वो यहां एरीना की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी बीच उन्होंने कैप्शन द्वारा लिखा,

"मैं आपसे टोरंटो में मिलूंगी।"

आप नीचे उनकी यह पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Money in the Bank 2024 में किन-किन मैचों का आयोजन होगा?

Money in the Bank 2024 इवेंट के लिए कंपनी ने 5 मैचों का ऐलान किया है और इसमें से दो लैडर मैच हैं। कार्मेलो हेज, जे उसो, चैड गेबल, ड्रू मैकइंटायर, एलए नाइट और एंड्राडे के बीच मेंस Money in the Bank लैडर मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा विमेंस MITB लैडर मुकाबले में लायरा वैल्किरिया, इयो स्काई, ज़ोई स्टार्क, टिफनी स्ट्रैटन, चेल्सी ग्रीन और नेओमी नज़र आएंगी।

WWE ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट और सैथ रॉलिंस के बीच मैच बुक किया है। दोनों के मैच में कुछ शर्तें हैं। इसके अलावा सैमी ज़ेन अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। कंपनी द्वारा कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और जेकब फाटू टैग टीम मैच बुक किया गया है। देखना होगा कि इवेंट किस तरह अपनी छाप छोड़ने में सफल होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications