WWE Announced Major Championship Matches: WWE SmackDown के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि लंदन, इंग्लैंड में शो देखने को मिलने वाला है। यूनाइटेड किंगडम का क्राउड एकदम जबरदस्त रहा है और इसी के चलते WWE ने भी अपने एपिसोड को बढ़िया बनाने के लिए कमर कस ली है। SmackDown के एपिसोड के लिए दो धमाकेदार चैंपियनशिप मैच अनाउंस कर दिए गए हैं।
WWE के ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच मैच हुआ था। इस मैच के विजेता को एलए नाइट के खिलाफ भविष्य में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच मिलता। जेकब और ब्रॉन ने तगड़ा प्रदर्शन किया। अंत में नए ब्लडलाइन का दखल हुआ और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया। इसी के चलते DQ से स्ट्रोमैन की जीत हुई और वो यूएस टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए। अब वो अगले हफ्ते नाइट और ब्रॉन के बीच चैंपियनशिप मैच होगा।
प्रिटी डेडली WWE टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर हैं। अगले हफ्ते SmackDown उन्हें अपने देश में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। दोनों टीमों के बीच टैग टीम टाइटल के लिए मैच होने वाला है। प्रिटी डेडली ने मेन रोस्टर पर अब तक कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है और अगले हफ्ते उन्हें बड़ा मौका मिल सकता है। वो जीत दर्ज करते हुए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की बादशाहत का जल्दी अंत करना चाहेंगे।
WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन की चैंपियनशिप जीत का 5 साल का सूखा होगा खत्म?
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में लगभग 5 साल से कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है। वो WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, जिसे वो SummerSlam 2020 में द फीन्ड के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद से मॉन्स्टर अमंग मैन ने अब तक कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती है, जबकि वो अलग-अलग मौकों पर टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं। ब्रॉन के पास अब एलए नाइट की यूएस चैंपियन के रूप में बादशाहत खत्म करके चैंपियनशिप का सूखा खत्म करने का सबसे अच्छा मौका है। ब्रॉन इतिहास रचकर अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बन सकते हैं। देखना होगा कि मेगास्टार को वो हरा पाते हैं या उन्हें ही निराशा का सामना करना पड़ता है।