WWE ने Survivor Series 2023 के लिए WarGames मैच का किया ऐलान, जानिए खतरनाक मुकाबले में कौन से 8 Superstars होंगे आमने-सामने?

..
WWE
WWE Survivor Series में देखने को मिलेगा खतरनाक WarGames मैच

Survivor Series 2023: WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए पहले ही मेंस वॉरगेम्स (WarGames) मैच का ऐलान कर दिया था, अब विमेंस WarGames मैच की भी घोषणा कर दी गई है। इस खतरनाक मैच में 8 सुपरस्टार्स आमने-सामने होने वाली हैं।

SmackDown की शुरुआत में डैमेज कंट्रोल ने टीम बियांका को WarGames मैच के लिए चैलेंज किया था। इस बीच बियांका ब्लेयर ने मीचीन और जे़लिना वेगा को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया। डैमेज कंट्रोल ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया और इन दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया।

आपको बता दें कि SmackDown खत्म होने से पहले तक बियांका ब्लेयर को अपने ग्रुप के चौथे मेंबर का खुलासा करना था। मेन इवेंट में जब वो अपने मेंबर का खुलासा करने वाले तभी डैमेज कंट्रोल ने आकर उनका दबाव बनाना चाहा। इसी बीच 'द मैन' बैकी लिंच ने एंट्री कर सभी को चौंकाते हुए बेबीफेस स्टार्स का साथ दिया। अब यह साफ हो चुका है कि Survivor Series 2023 विमेंस WarGames मैच में डैमेज कंट्रोल का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच और शॉट्ज़ी की टीम से होगा

बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर बहुत अच्छे दोस्त नहीं हैं। इसी वजह से किसी ने उम्मीद की थी कि द मैन इस मैच में द क्वीन का साथ देते हुए दिखाई दे सकती हैं। आपको बता दें कि साल 2019 में बैकी लिंच को मिले बेहतरीन पुश की वजह से उनके और शार्लेट फ्लेयर के रिश्ते बिगड़ गए थे। साल 2021 में एक इंटरव्यू के दौरान भी द मैन ने संकेत दिए थे कि क्वीन के साथ उनके रिश्ते सामान्य नहीं हैं।

WWE में जल्द ही टूट सकता है Damage CTRL ग्रुप

फिलहाल डैमेज कंट्रोल ग्रुप में नए मेंबर जुड़ने के कारण यह हील फैक्शन बहुत ही मजबूत दिख रहा है। अब इस ग्रुप में इयो स्काई, बेली, डकोटा काई, ओस्का और कायरी सेन हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ग्रुप में फूट पड़ सकती है। कई जानकारों का मानना है कि ग्रुप में अब तीन जापानी स्टार्स हैं और डकोटा मैनेजर के रूप में दिख रही हैं।

संभवतः ग्रुप की लीडर बेली को ही अपने साथियों द्वारा फैक्शन से बाहर निकाला जा सकता है। Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में अगर डैमेज कंट्रोल की हार होती है और इसमें बेली को ही पिन किया जाता है, तो हो सकता है कि इसी मौके को भुनाते हुए उन्हें इस ग्रुप से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now