WWE टीएलसी से पहले स्मैकडाउन का एक एपिसोड और बचा हुआ है। इसे शानदार बनाने के लिए WWE ने अभी से बड़े ऐलान कर दिए है। अगले हफ्ते स्मैकडाउन का खास एपिसोड FS1 पर होगा। ये भी पढ़ें: WWE TLC पीपीवी के इतिहास में हुए 5 शानदार मैच जिन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिलीWWE ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन के लिए किया बड़ा ऐलानWWE ने इस एपिसोड को खास बनाने के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया है। टैग टीम चैंपियनशिप मैच द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और डॉल्फ जिगलर, बॉबी रूड के बीच होगा। ये मैच काफी शानदार होने वाला है। टीएलसी से पहले इस चैंपियनशिप में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। NEXT FRIDAY on @FS1 the #SmackDown Tag Team Titles are on the line! @MontezFordWWE @AngeloDawkins @HEELZiggler @RealRobertRoode pic.twitter.com/lXINJupAAP— WWE (@WWE) December 12, 2020फैंस को अगले हफ्ते एक ड्रीम मैच भी देखने को मिलेगा। बियांका ब्लेयर का मुकाबला बेली के साथ होगा। इन दोनों की राइवलरी शानदार है और अंतत अब ये मुकाबला फैंस को अगले हफ्ते देखने को मिलने वाला है। यह भी पढ़ें- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन पर शैम्पेन की बोतल फोड़ीNEXT FRIDAY on @FS1! #SmackDown @BiancaBelairWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/hcpgqt84z3— WWE (@WWE) December 12, 2020टीएलसी से पहले स्मैकडाउन का ये अंतिम एपिसोड होगा। और इस एपिसोड पर सभी की नजरें टिकी हुई है। WWE भी इस एपिसोड को खास बनाने वाला है। टैग टीम चैंपियनशिप मैच में भी बड़ा बदलाव टीएलसी से पहले देखने को मिल सकता है। इस एपिसोड के बाद टीएलसी होगा। और इस बार टीएलसी का मैच कार्ड भी काफी शानदार है। टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC 2020) का अबतक का मैच कार्ड1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)3- नाया जैक्स और शायना बैजलर (चैंपियन) vs लाना और असुका (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)4- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs कार्मेला (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)5- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टनअभी इस मैच कार्ड में कई और भी मैच जुड़ने वाले हैं। टीएलसी से पहले रॉ और स्मैकडाउ का एक अंतिम एपिसोड होगा। टीएलसी साल का अंतिम पीपीवी है। और इसे अच्छा बनाने के लिए कंपनी भरपूर काम कर रही है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इस मैच को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया गया है। फिलहाल फैंस को इस स्मैकडाउन के खास एपिसोड का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो साल 2020 के आखिरी समय में WWE में देखने को मिल सकती है