WWE अपने स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड का अगला एपिसोड खास बनाने वाला है। SmackDown का अगला शो पुराने समय की याद दिलाएगा। WWE ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की थी और इसके साथ ही SmackDown के एपिसोड में भी इसे लेकर जानकारी दी गई। SmackDown के एपिसोड से काफी उम्मीदें बढ़ गई है।उम्मीद लगाई जा रही है कि WWE थंडरडोम को पहले के स्टाइल में डिजाइन करने वाला है। अबतक किसी भी खास चीज़ों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन क्योंकि ये एपिसोड पुरानी यादें ताजा करने वाला है तो हो सकता है कि कुछ WWE दिग्गज भी दिखाई दें।We're going waaayyyy back next Friday on #SmackDown! pic.twitter.com/6zt36aUwvi— WWE (@WWE) May 1, 2021WWE ने घोषणा करते हुए बताया है कि WrestleMania 37 का एक बड़ा रीमैच खास एपिसोड में देखने को मिलेगा। दरअसल, हाल ही में सैथ रॉलिंस ने सिजेरो को रीमैच के लिए चैलेंज किया था और सिजेरो ने बड़ी चुनौती को स्वीकार लिया था। इसके बाद दोनों के मुकाबले की घोषणा हो गई थी।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस ने हमेशा के लिए छोड़ा शील्ड का साथ, नए और धमाकेदार थीम सॉन्ग के साथ WWE में पहली बार की एंट्रीअब देखना रोचक रहेगा कि आखिर किस तरीके से WWE अपने इस एपिसोड को बनता है। ब्रांड स्प्लिट के बाद ये पहला एपिसोड रहेगा जहां पहले की तरह फीलिंग आएगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती हैं कि कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिलेंगे। रोमन रेंस की SmackDown में बड़ी जीत देखने को मिली थी। ऐसे में जीत के बाद रोमन भी यहां कुछ खास चीज़ें कर सकते है।WWE प्रशंसक SmackDown में पहले की तरह फिस्ट सेटिंग चाहते हैंऐतिहासिक फिस्ट स्टेजफैंस ने पहले ही SmackDown को अगले एपिसोड के लिए सुझाव भेजना शुरू कर दिए हैं। ये खास एपिसोड रहेगा और इसके चलते थंडरडोम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। घोषणा के बाद से ही फैंस ने SmackDown में पुराने और जबरदस्त स्टेज 'फिस्ट' को लाने की मांग की है।WWE need to find a way to get the 'SmackDown fist' into the ThunderDome, and remake this intro with current superstars... #WWE #SmackDown #ThunderDome pic.twitter.com/suVlFYttQa— Raphael Wilson (@089968Raph__) May 1, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में हुए चैंपियनशिप मैच में मचा जबरदस्त बवाल, फेमस सुपरस्टार्स पर हुआ बुरी तरह अटैकBRING BACK THE GIANT FIST!— Death Adder (@Tommy_W1587) May 1, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।