WWE SmackDown के लिए खतरनाक चैंपियनशिप मैच का ऐलान, Bloodline की बादशाहत पर खतरा?

WWE में लैडर मैच हमेशा ही धमाकेदार होते हैं (Photo: WWE.com)
WWE में लैडर मैच हमेशा ही धमाकेदार होते हैं (Photo: WWE.com)

Six Man Tag Team Ladder Match Announced: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) शुरू होने से पहले जनरल मैनेजर निक एल्डिस (Nick Aldis) ने फैंस को जो जानकारी दी उसने सबको खुश कर दिया है। उन्होंने बताया कि WWE SmackDown में अगले हफ्ते एक जबरदस्त मैच होगा, जिसमें 6 रेसलर्स लैडर्स के बीच में धमाल मचाएंगे।

निक ने बताया कि यह मैच WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा और इसमें DIY तथा द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स मौजूदा चैंपियन द ब्लडलाइन मेंबर्स को चैलेंज करेंगे। यह ब्लडलाइन के लिए खतरा है। उन्होंने अपने तरीके से फैंस का रोमांच बढ़ाने का प्रयास किया और इस खतरनाक मैच के बारे में बताते हुए कहा,

"म्यूजिक सिटी के लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए और मैं इसको लेकर आया हूं। नैशविल, टेनेसी में अगले हफ्ते SmackDown के दौरान WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच होगा। जी हां, यह सही है, द ब्लडलाइन, DIY और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेगी। टैग टीम बेल्ट रिंग के ऊपर लटके हुए होंगे, विजेता ही सबकुछ ले जाएगा, अगले हफ्ते सिर्फ SmackDown पर।"

आप उस घोषणा को यहां नीचे दी गई सोशल मीडिया पोस्ट में देख सकते हैं:

द ब्लडलाइन ने यह WWE टैग टीम चैंपियनशिप 2 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में DIY को हराकर जीती थी। उस समय से ही यह इनके पास है। इसको पहले जेकब फाटू और टामा टोंगा ने जीता था लेकिन 23 अगस्त 2024 को सोलो सिकोआ के कहने पर जेकब ने यह टाइटल टांगा लोआ को दे दिया था।

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में नजर आए थे मौजूदा टैग टीम चैंपियंस

WWE टैग टीम चैंपियंस टामा टोंगा और टांगा लोआ SmackDown के हालिया एपिसोड में मेन इवेंट के दौरान नजर आए थे। यहां सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का मुकाबला रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस से हो रहा था। टोंगा ब्रदर्स के कारण कोडी रोड्स को मैच में आकर दखल देना पड़ा था। इस मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को जीत मिली थी। मैच के दौरान सिर्फ यही दो दिखाई दिए जबकि उनके विरोधी नजर नहीं आए। यह थोड़ा चौंकाने वाली बात है क्योंकि अक्सर ऐसे पलों की घोषणा के बाद सभी विरोधी रिंग में एक बार तो दिखाई देते हैं। यह देखना होगा कि कहीं द ब्लडलाइन ने अपने टारगेट को नुकसान तो नहीं पहुंचाया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now