WWE Crown Jewel से पहले बड़े मैच में चैंपियन होंगे आमने-सामने, हुआ जबरदस्त ऐलान, होगा बवाल?

लेगेसी मेंबर्स साथ आकर WWE SmackDown में मचाएंगे धमाल (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown के लिए टैग टीम मैच बुक हुआ (Photos: WWE.com)

Tag Team Match Announced for SmackDown: स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के बीच में एक सैगमेंट हुआ। यहां दोनों ने प्रोमो कट किया जिसके दौरान ब्रॉल हुआ गुंथर ने रोड्स पर बढ़त बनाने का प्रयास किया। इसके लिए गुंथर के इम्पीरियम मेंबर लुडविग काइजर ने आकर अमेरिकन नाइटमेयर पर हमला कर दिया।

Ad

इस हमले से खुद को बचाने के लिए पूर्व लिगेसी मेंबर ने अपने दोनों विरोधियों पर पार पाने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें असफल रहे। जब हालत बिगड़ गई तो उसी समय रैंडी ऑर्टन रिंग में दौड़ते हुए नजर आए, जिसके चलते रोड्स के Crown Jewel 2024 विरोधी और उनके साथी रिंग से दूर हो गए। यह बात और है कि इससे पहले गुंथर और लुडविग ने रोड्स की हालत खराब कर दी थी।

अब WWE SmackDown के अगले एपिसोड के लिए टैग टीम मैच का ऐलान हुआ है, जिसके चलते Crown Jewel 2024 से पहले धमाल मचेगा। रैंडी और कोडी को अगले हफ्ते के एपिसोड में गुंथर और लुडविग के खिलाफ एक टैग टीम मैच में बुक कर दिया गया है। Crown Jewel से पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन आमने-सामने होंगे। ऐसे में बवाल हो सटका है। रैंडी के लिए गुंथर को समझना आसान हो सकता है क्योंकि वह पहले भी दो बार किंग जनरल से मैच कर चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टैग टीम अगले हफ्ते SmackDown के इस मैच में विरोधी पर भारी पड़ेगी।

Ad

WWE SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड में और कौन से मैच होंगे

Crown Jewel 2024 से पहले WWE ने SmackDown को मजेदार बनाने के लिए कमर कस ली है। यही वजह है कि सिर्फ रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स vs गुंथर और लुडविग काइजर मैच ही अगले एपिसोड के लिए अनाउंस नहीं हुआ है। इसके साथ-साथ WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन भी आमने-सामने होंगी। वहीं बियांका ब्लेयर vs लैश लेजेंड vs पाइपर निवेन vs इयो स्काई भी फैंस को शो में देखने को मिलने वाला है। यह देखना होगा कि क्या रैंडी ऑर्टन के Crown Jewel 2024 विरोधी केविन ओवेंस उनके मैच में दखल देते हैं या फिर वह सीधे प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications