WWE Crown Jewel में होने वाले चैंपियनशिप मैचों को लेकर ऐतिहासिक ऐलान, मिलेगा एक और तोहफा

WWE Crown Jewel 2024 को लेकर बढ़ा रोमांच, बड़े फैसले से बढ़ेगा एंटरटेनमेंट (Photos: WWE.com)
WWE Crown Jewel 2024 को लेकर बढ़ा रोमांच (Photos: WWE.com)

WWE Crown Jewel Major Announcement: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) अब महज कुछ घंटे दूर है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस की तरफ से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स तथा विमेंस की तरफ से विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स एक मैच का हिस्सा होंगी। इसको जीतने वाले रेसलर को WWE Crown Jewel चैंपियनशिप मिलेगी। अब दिग्गज ट्रिपल एच ने एक और घोषणा करके इन मैचों का रोमांच बढ़ा दिया है।

Ad

ट्रिपल एच ने पिछले दिन Crown Jewel किकऑफ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और एक तोहफा दिया था। यहां पर उन्होंने फैंस को खुशखबरी देते हुए ऐतिहासिक घोषणा कर दी कि जो भी चैंपियन अपना मैच जीतेगा, उसे ना सिर्फ WWE Crown Jewel चैंपियनशिप मिलेगी बल्कि वह एक बड़ी चैंपियनशिप रिंग को भी प्राप्त करेगा। यह घोषणा थोड़ी हैरान करने वाली थी क्योंकि ऐसा अब तक Crown Jewel के इतिहास में नहीं किया गया है। इसके बाद चारों चैंपियंस के प्रोमो सैगमेंट हुए थे, जहां उन्होंने फैंस का मनोरंजन किया था।

Ad

अब शो का रोमांच बढ़ गया है। किकऑफ के दौरान हुए प्रोमो में लिव ने जहां King and Queen of the Ring 2024 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने की बात की तो वहीं नाया जैक्स ने बताया कि वह कैसे 2024 में Queen of the Ring बनी थीं। इसके बाद हुए प्रोमो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने अपने विरोधी कोडी रोड्स पर तंज कसा था। वह इसके बाद चले गए थे। कोडी ने आकर अपने विचार रखे और फैंस का अभिवादन किया था।

WWE Crown Jewel 2024 से पहले SmackDown में एक टैग टीम मैच में विरोधी बने थे गुंथर और कोडी रोड्स

कोडी रोड्स पर पिछले हफ्ते हुए SmackDown में गुंथर और लुडविग काइजर ने हमला कर दिया था। इससे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन आए थे। अब इस हफ्ते यह सभी एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे। इसमें कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन को जीत मिली थी। अब इस नतीजे के बाद Crown Jewel 2024 को लेकर रोमांच बढ़ गया है। यह देखना होगा कि कोडी रोड्स और गुंथर वाले मैच में कौन जीत दर्ज करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications