WWE ने बड़े Elimination Chamber मैच का किया ऐलान, विजेता को WrestleMania 40 में मिलेगा टॉप चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका

..
WWE ने Elimination Chamber के लिए किया बड़ा ऐलान
WWE ने Elimination Chamber के लिए किया बड़ा ऐलान

Elimination Chamber: WWE अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) की तैयारियों में लगी हुई है। WWE ने इस शो के लिए बड़ा मुकाबला तय कर दिया है। इसी के क्रम में हालिया रॉ (Raw) के एपिसोड में पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए Elimination Chamber मैच अपनी जगह बना ली है।

WWE इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया में बहुत सालों बाद कोई प्रीमियम लाइव इवेंट होस्ट करने वाली है। Elimination Chamber PLE 24 फरवरी को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित होगा। WWE ने ऐलान किया कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस Elimination Chamber मैच होगा, जिसके विनर को WrestleMania 40 में रिया रिप्ली की विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को चैलेंज करने का मौका मिलेगा।

Elimination Chamber मैच में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग मैच होने वाले हैं। हालिया Raw में बैकी लिंच और शेना बैज़लर के बीच पहला क्वालिफाइंग मुकाबला हुआ। दोनों पूर्व चैंपियंस ने मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों ने कई शानदार मूव्स लगाकर एक-दूसरे को धराशाई करने की कोशिश की लेकिन कोई भी इसमें जल्दी कामयाब नहीं हुआ था। मैच के अंत में बैकी ने मैनहैंडल स्लैम लगाकर विमेंस Elimination Chamber मैच में अपनी जगह पक्की की।

WWE Elimination Chamber में 123 किलो की पूर्व चैंपियन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगी Rhea Ripley

WWE Raw के हालिया एपिसोड में एक तरफ जहां विमेंस Elimination Chamber के लिए क्वालिफाइंग मैच की शुरुआत हुई, वहीं मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को अपनी नई विरोधी मिली। रिया ने नाया जैक्स को रिंग में आने के लिए ललकारा था। Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने आकर ऐलान किया कि Elimination Chamber 2024 में रिया अपना टाइटल 123 किलो की स्टार नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इसके बाद नाया और रिया के बीच ब्रॉल देखने मिला था।

WWE ने अगले हफ्ते होने वाले रेड ब्रांड शो के लिए एक और बड़े क्वालिफाइंग मैच का ऐलान कर दिया है। ज़ोई स्टार्क का मुकाबला लिव मॉर्गन से होगा। लंबे समय बाद बैकी लिंच विमेंस टाइटल सीन का हिस्सा बनी हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि द मैन के नाम से मशहूर बैकी लिंच शो ऑफ द शोज़ में रिया रिप्ली को चैलेंज करेंगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now