WWE Raw के लिए धमाकेदार सैगमेंट का हुआ ऐलान, मेन इवेंट में Roman Reigns के भाई की मौजूदा चैंपियन से होगी भिड़ंत

Ujjaval
WWE Raw में होगी कई बड़ी चीज़ें
WWE Raw में होगी कई बड़ी चीज़ें

Judgement Day: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो द्वारा क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) को हाइप किया जाएगा और कई मौजूदा स्टोरीलाइंस भी यहां से आगे बढ़ सकती हैं। अब शो के लिए दो बड़ी चीज़ों के ऐलान देखने को मिल गए हैं। Raw की शुरुआत और अंत को लेकर जानकारी सामने आई है।

WWE ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए बताया कि रेड ब्रांड के अगले शो की शुरुआत जजमेंट डे फैक्शन द्वारा की जाएगी। WWE ने साफ तौर पर कैप्शन में नए टैग टीम चैंपियंस का जिक्र किया है। इससे पता चलता है कि जजमेंट डे के सदस्य फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की चैंपियनशिप जीत को लेकर बात हो सकती है।

थोड़ी देर बाद जजमेंट डे फैक्शन के सदस्य और मौजूदा टैग टीम चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने भी चौंकाने वाला ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो रोमन रेंस के भाई जे उसो के खिलाफ एक सिंगल्स मैच में नज़र आने वाले हैं। बड़ी चीज़ यह है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेड ब्रांड के मेन इवेंट में मुकाबला होने वाला है।

WWE Raw के अगले एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है?

WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत और अंत के बारे में अब सभी को पता चल गया है। कंपनी द्वारा इसके पहले ही कुछ अन्य चीज़ों का ऐलान किया जा चुका है। आपको बता दें कि इस शो में सैमी ज़ेन और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले हफ्ते Raw में दोनों के बीच बैकस्टेज बहस हुई थी और इसके बाद यह मैच तय हो गया। लोगन पॉल खास अपीयरेंस देते हुए नज़र आएंगे।

बैकी लिंच के पास NXT विमेंस चैंपियनशिप है और वो इसे इंडी हार्टवेल के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। इंडी को कुछ महीनों पहले NXT विमेंस टाइटल को मजबूरन छोड़ना पड़ा था और अब जाकर उन्हें रीमैच मिलने वाला है। देखना होगा कि हार्टवेल, बैकी जैसी दिग्गज स्टार को किस तरह से टक्कर देती हैं। न्यू डे और अल्फा अकादमी के बीच टैग टीम मैच होने वाला है। पिछले हफ्ते बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा यह मुकाबला भी ऑफिशियल हो गया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment