WWE ने दिग्गज Randy Orton को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस शो में दिखेगा जलवा

WWE
रिंग में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन (Photo: WWE.com)

Randy Orton Appearing On SmackDown: 10 मार्च को WWE Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है। Raw और SmackDown में इसकी तैयारियां चल रही हैं। WWE ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। जॉन सीना का बड़ा मैच होने वाला है। उनकी टक्कर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ होगा। अभी तक ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला है। खैरर सभी की नजरें SmackDown के आगामी एपिसोड पर टिकी हैं। कंपनी ने शो के लिए रैंडी ऑर्टन को भी एडवर्टाइज कर दिया है। वो आएंगे तो फिर बवाल मचना तय है।

Ad

WWE WrestleMania 41 नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ। अंत में सीना ने चीटिंग करते हुए मुकाबला जीत लिया और चैंपियन बन गए। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल हासिल कर इतिहास रच दिया। कोडी की बादशाहत उन्होंने खत्म की। इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में सीना ने आकर खुद को रियल चैंपियन बताया। सैगमेंट के अंत में ऑर्टन ने अचानक पीछे से आकर उन्हें आरकेओ दे दिया। वहां से दोनों की दुश्मनी की शुरुआत हुई।

Ad

WWE ने ऐलान किया है कि रैंडी ऑर्टन SmackDown के आगामी एपिसोड में कदम रखेंगे। वो वहां पर आकर जॉन सीना के खिलाफ अपने मैच को लेकर बात रख सकते हैं। हो सकता है कि सीना भी आकर ऑर्टन के ऊपर हमला कर दें। कोई भी संभावना शो में बन सकती है। रैंडी ने अपने काम से सभी का दिल जीता है।

Ad

क्या WWE Backlash 2025 में रैंडी ऑर्टन बन पाएंगे चैंपियन?

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना का इतिहास काफी तगड़ा रहा है। दोनों के बीच 15 से ज्यादा मुकाबले WWE टीवी पर हो चुके हैं। अंतिम बार इन दोनों की टक्कर 2017 में हुई थी। अब आठ साल दोनों एक-दूसरे से टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रैंडी ऑर्टन बहुत लंबे समय से 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने का सपना देख रहे हैं। इस बार उनका सपना पूरा हो सकता है। हालांकि, सीना को हरा पाना उनके लिए आसान काम नहीं होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications