WWE SmackDown के लिए दो धमाकेदार मैचों का ऐलान, मेगास्टार की बादशाहत पर मंडराया खतरा?

WWE SmackDown में मिलेगा एक्शन (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown में मिलेगा एक्शन (Photos: WWE.com)

SmackDown Matches Announced: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए दो धमाकेदार मैचों का ऐलान कंपनी द्वारा सोशल मीडिया के जरिए हुआ है। इनमें से एक मैच की संभावना पिछले हफ्ते हुए SmackDown एपिसोड के बाद बढ़ गई थी, जिसमें पूर्व विरोधी आमने-सामने होंगे। वहीं दूसरे मैच से जुड़ी बातचीत हालिया NXT एपिसोड में हुई थी, जिसे अब ऑफिशियल कर दिया गया है।

Clash at the Castle 2024 में आई क्विट मैच हारने के बाद एजे स्टाइल्स पिछले हफ्ते SmackDown में पहली बार WWE टीवी पर नजर आए थे। इस दौरान कार्मेलो हेज ने उन्हें बीच में रोका था। उन्होंने उनपर तंज कसा था। उसी समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट आ गए थे और उन्होंने कहा था कि अगर हेज स्टाइल्स को हरा देते हैं तो वह अपना टाइटल उनके खिलाफ डिफेंड करेंगे।

एजे इस मैच में चोटिल हो गए थे और कार्मेलो को विजेता घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने बैकस्टेज जाकर SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस से अपना मैच मांगा था। इस यूएस चैंपियनशिप मैच को अब SmackDown में बुक किया गया है। एलए नाइट की बादशाहत पर कार्मेलो के रूप में खतरा मंडरा रहा है। वहीं NXT में विमेंस टैग टीम चैंपियंस बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने केलानी जॉर्डन के साथ मिलकर Fatal Influence का सामना किया था।

इसमें जीतने के बाद बैकस्टेज बियांका और जेड का कंफ्रंटेशन लैश लैजेंड और जकारा जैक्सन से हो गया था, जिन्होंने उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे दी थी। इसके चलते चैंपियंस ने अपने विरोधियों को SmackDown में आने का न्योता दिया था। ऐसा लगता है कि वह स्वीकार कर लिया गया है, क्योंकि अब ब्लू ब्रांड में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लैश और जकारा के खिलाफ डिफेंड करेंगी।

WWE SmackDown में नजर आएंगे रोमन रेंस

रोमन रेंस ने Bad Blood 2024 में कोडी रोड्स के साथ टैग टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से मैच लड़ा और जीता था। इस मैच के बाद द रॉक नजर आए थे और उन्होंने रोमन रेंस तथा मौजूद बाकी रेसलर्स की तरफ देखकर कुछ इशारे किए थे। अब कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यह घोषणा की है कि शो के दौरान रोमन रेंस नजर आएंगे। यह देखना होगा कि वह द रॉक की वापसी पर कोई बात करते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications