Jinder Mahal & Randy Orton: WWE बैकलैश (Backlash 2017) इवेंट भारतीय फैंस के लिए काफी ज्यादा खास रहा था। इस शो में जिंदर महल (Jinder Mahal) ने दिग्गज रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। मैच का नतीजा शॉकिंग था और महल यहां अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने में सफल रहे थे।
जिंदर महल ने एक नंबर 1 कंटेंडर्स मैच जीता था और इसी कारण उन्हें ऑर्टन के खिलाफ बड़ा मैच मिला था। 7 साल पहले Backlash 2017 के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल आमने-सामने आए। मैच से पहले ही रैंडी ऑर्टन ने जिंदर महल की बुरी हालत कर दी थी। बाद में वो उन्हें रिंग में लेकर आए और रेफरी ने महल से मैच शुरू करने को लेकर सवाल किया। आखिर WWE चैंपियनशिप मुकाबला शुरू हुआ।
उनके बीच ब्रॉल हुआ और ऑर्टन ने बाद में रिंगसाइड पर महल की हालत खराब की। महल बार-बार रिंग के बाहर हो रहे थे। महल ने इसी बीच ऑर्टन को LED में दे मारा। उन्होंने ऑर्टन को रिंग में लाकर सबमिशन में फंसाया और फिर डॉमिनेशन दिखाया। ऑर्टन ने वापसी करके भारतीय रेसलर के राइट लेग को निशाना बनाया। महल ने फिर से ऑर्टन को लॉक में फंसाया।
ऑर्टन ने महल को अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया। हालांकि, महल को बाद में गुस्सा आ गया और उन्होंने ऑर्टन की हालत खराब कर दी। काफी समय बाद ऑर्टन ने जिंदर के सबमिशन होल्ड को तोड़ा और रिंग पोस्ट में दे मारा। द वाइपर ने महल को सुपरप्लेक्स दिया। ऑर्टन का कुछ मिनट्स तक दबदबा रहा और उनके बीच लगातार टक्कर देखने को मिली। ऑर्टन के भारतीय रेसलर पर रोप्स का सहारा लेकर डीडीटी मूव लगाया। उन्होने RKO देने की प्लानिंग बनाई लेकिन जिंदर रिंग के बाहर चले गए।
WWE Backlash 2017 में Singh Brothers की मदद से Jinder Mahal चैंपियन बने थे
सिंह ब्रदर्स ने महल को चेक किया। ऑर्टन ने दोनों की हालत खराब की और इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर महल ने दिग्गज को रिंग पोस्ट में धक्का दिया। वो रैंडी को रिंग में लेकर आए लेकिन यहां उन्होंने ही जिंदर पर RKO लगा दिया। सिंह ब्रदर्स ने मॉडर्न डे महाराजा को रिंग के बाहर खींचा और ऑर्टन के हाथ से उन्हें पिन करने का मौका चला गया।
रैंडी ने फिर से सिंह ब्रदर्स को रिंगसाइड पर धराशाई किया। उन्होंने रिंग में सिंह ब्रदर्स को डबल डीडीटी लगाया। महल ने इंटरफेरेंस का फायदा उठाया और पीछे से आकर अपना फिनिशर खल्लास लगाकर पिन किया। इसी के साथ महल नए WWE चैंपियन बन गए और यह हजारों फैंस को हैरान कर दिया। महल ने इतिहास रच दिया था।