WWE का अगला पीपीवी WrestleMania Backlash हैं और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 16 मई (भारत में 17 मई) को होने जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस पीपीवी का मैच कार्ड फाइनल नहीं हुआ है लेकिन WWE में जारी स्टोरीलाइंस की वजह से इस पीपीवी में होने जा रहे अधिकतर मैचों का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस साल इस पीपीवी को WrestleMania Backlash नाम दिया गया है, हालांकि, पिछले साल तक इस पीपीवी को Backlash के नाम से जाना जाता था।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया
आपको बता दें, पिछले साल हुए Backlash पीपीवी में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि Backlash 2020 का हिस्सा रहे कुछ सुपरस्टार्स अब कंपनी का हिस्सा नही हैं। इस आर्टिकल में हम Backlash 2020 का हिस्सा रहे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि अब कंपनी का हिस्सा नही हैं।
1 & 2 पूर्व WWE सुपरस्टार्स पेयटन रॉयस और बिली के (द आइकॉनिक्स)
द आइकॉनिक्स Backlash 2020 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच का हिस्सा थी। हालांकि, इस मैच में आइकॉनिक्स, बेली & साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस को हराकर नई चैंपियंस बनने में नाकाम रही थी। वहीं, बेली & साशा बैंक्स यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही थी। इसके बाद हुए WWE ड्राफ्ट में बिली के और पेयटन रॉयस को अलग-अलग ब्रांड में भेज दिया गया था।
ये भी पढ़ें: WWE Backlash 2020 के विनर्स आज कहां हैं
हालांकि, आइकॉनिक्स को अलग करने के बाद कंपनी ने इन दोनों सुपरस्टार्स को पुश नहीं दिया और आखिरकार WrestleMania 37 के बाद दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ-साथ इन दोनों ही सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया गया था। यह देखना रोचक होगा कि नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने के बाद द आइकॉनिक्स किस रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा बनने वाली हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार जैलिना वेगा
जैलिना वेगा WWE में एंड्राडे की मैनेजर हुआ करती थी और Backlash 2020 में भी वह प्री शो में एंड्राडे के मैच के दौरान दिखाई दी थी। हालांकि, इसके बाद वेगा ज्यादा समय तक WWE का हिस्सा नहीं रही और नंवबर 2020 में उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज करने का फैसला किया गया था। आपको बता दें, जैलिना वेगा के पीछे रिलीज की कई वजह थे। जैलिना ने एक संगठन का समर्थन करके काफी बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी थी। यही नहीं, वेगा ने ट्वीच पर स्ट्रीमिंग करना जारी रखकर WWE के नियमों का उल्लंघन किया था।
इसके अलावा वेगा ने OnlyFans पर भी अपना एक अकाउंट खोल लिया था। WWE का अपने सुपरस्टार्स को इन ऐप्स का इस्तेमाल न करने का सख्त निर्देश है, हालांकि, वेगा ने कंपनी की बात नहीं मानी। इसके बाद WWE ने यह घोषणा करते हुए वेगा को रिलीज करने का फैसला किया कि उन्होंने कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। वेगा को कंपनी से रिलीज किये लंबा समय बीत चुका है लेकिन उनके हसबैंड एलिस्टर ब्लैक ने हाल ही में SmackDown में वापसी की है।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे
जैसा कि हमने आपको बताया कि जैलिना वेगा, पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे की मैनेजर हुआ करती थी। आपको बता दें, एंड्राडे की इंग्लिश उतनी अच्छी नहीं थी इसलिए वेगा WWE में उनकी तरफ से प्रोमो दिया करती थी। यही कारण है कि जब जैलिना को रिलीज किया गया तो एंड्राडे को स्क्रीन से हटा दिया गया था। लंबे समय बाद इस्तेमाल न किये जाने के बाद एंड्राडे ने कंपनी से रिलीज की मांग कर दी और बार-बार मांग करने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के 5 ड्रीम मैच जो आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं
इससे पहले Backlash 2020 के प्री शो में एंड्राडे को उस वक्त के यूएस चैंपियन रहे अपोलो क्रूज के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था। हालांकि, एंड्राडे इस मैच में क्रूज को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे। आपको बता दें, एंड्राडे NXT में काफी बड़े सुपरस्टार हुआ करते थे, हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद से ही उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ था।