WWE के अगले पीपीवी बैकलैश (Backlash) के लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है। कोरोना वायरस के चलते बैकलैश पीपीवी बाकी शोज़ की तरह फरफॉर्मेंस सेंटर में होगा। बैकलैश (Backlash) पीपीवी का प्रसारण 14 जून (भारत में 15 जून) को होगा।
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
बैकलैश पीपीवी में कई बड़े सुपरस्टार्स के चौंकानी वाली वापसी के साथ-साथ और भी ऐसी चीजें देखने को मिल सकती हैं जिसकी उम्मीद शायद किसी भी फैंस ने नहीं की होगी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 चीजों पर जो बैकलैश पीपीवी में देखने को मिल सकती हैं।
4. टाइटल में बदलाव
बैकलैश पीपीवी में पांच टाइटल डिफेंड किए जाएंगे जिसमें WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप शामिल है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की
इन सभी टाइटल मुकाबलों में हमें कम से कम एक नया चैंपियन जरूर देखने को मिलेगा। अफवाहों के मुताबिक बॉबी लैश्ले बैकलैश में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।