WWE के पीपीवी बैकलैश (Backlash) का शानदार समापन हो चुका है। इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुके इस पीपीवी के खत्म होने के बाद अब समय आ गया है कि हम इस शो के तमाम पहलूओं पर नज़र डाले। बैकलैश पीपीवी में फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले।ये भी पढ़ें- WWE Backlash रिजल्ट्स LIVE: 14 जून 2020बिना फैंस के WWE ने एक बार फिर जिस तरह से पीपीवी को शानदार बनाया वह काबिले तारीफ है। हर पीपीवी के खत्म होने के बाद हम उस शो की अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं WWE बैकलैश पीपीवी के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें।1. अच्छी बात: WWE बैकलैश पीपीवी में एक भी टाइटल चैंपियन का न बदलनाEXCLUSIVE: After an impressive VICTORY at #WWEBacklash, the WWE #WomensTagTitles are on the line THIS Wednesday night on #WWENXT as @itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE take on @ShotziWWE & @TeganNoxWWE_! pic.twitter.com/YMlFet9mGs— WWE Network (@WWENetwork) June 15, 2020अक्सर फैंस के साथ हम भी यही उम्मीद करते हैं कि पीपीवी में नए चैंपियन देखने को मिले और जब पीपीवी में टाइटल के चैंपियन नहीं बदलते तो हम निराश होते हैं। लेकिन बैकलैश पीपीवी में ऐसा नहीं था।शो में जितने भी टाइटल मुकाबले हुए उसमें कोई सुपरस्टार्स टाइटल जीतने के हकदार नहीं थे और बैकलैश पीपीवी में चैंपियन सुपरस्टार्स द्वारा अभी टाइटल गंवाने का समय नहीं था। ऐसे में WWE ने टाइटल चैंपियन न बदल कर अच्छा काम किया है।