WWE का बैकलैश पीपीवी अब करीब है और WWE ने शो के लिए कुछ बड़े मैच तय कर दिए हैं। इस पीपीवी के ऐज और रैंडी ऑर्टन का ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच होगा। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी यूनिवर्सल टाइटल को द मिज़ और जॉन मॉरिसन के खिलाफ एक हैंडीकैप मैच में डिफेंड करेंगे। इन सबके अलावा नाया जैक्स रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका को चैलेंज करेंगी। देखा जाए तो कुछ अच्छे मैच जरूर बुक किए गए हैं। साथ ही अपोलो क्रूज और एंड्राडे के बीच US चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें:- 3 नए WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबको प्रभावित किया
बैकलैश पीपीवी का काफी बड़े इतिहास रहा है। ये पीपीवी सालों से चलता आ रहा है लेकिन बीच में इसे हटा दिया गया था। कुछ ऐसे स्टार्स है जिन्होंने इस पीपीवी में काफी सारे मैच लड़े हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं बैकलैश में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्स के बारे में।
3- WWE दिग्गज केन
केन पिछले कई सालों से WWE में रेसलर के रूप में काम कर रहे थे लेकिन मेयर बनने के बाद से वो नजर नहीं आए हैं। खैर, देखा जाए तो केन ने बैकलैश पीपीवी में कुल 7 मुकाबले लड़े हैं। केन ने बैकलैश पीपीवी में ब्रे वायट, ऐज, बिग शो और ट्रिपल एच सहित कई अन्य स्टार्स का सामना किया है।
उनका सबसे अच्छा मैच ब्रे वायट के खिलाफ नो होल्ड्स बार्ड मैच में आया जब केन को मैच में रैंडी ऑर्टन की इंटरफेरेंस की वजह से जीत मिली। अब शायद ही केन बैकलैश पीपीवी में नजर आए क्योंकि वो अब फुल-टाइम रेसलर नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पुश मिलने के पहले खराब बुकिंग का सामना किया
2- WWE दिग्गज ऐज
ऐज इस साल रैंडी ऑर्टन के साथ WWE बैकलैश के संभावित मेन इवेंट में रहेंगे लेकिन देखा जाए तो उनके लिए ये पीपीवी खास रहा है। ऐज इस पीपीवी में 9 मैच लड़ चुके हैं।
इसमें से 3 बार वो मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। ऐज ने दो बार मैच में जॉन सीना का सामना किया है। उन्हें इस पीपीवी में हार भी मिली है लेकिन उनकी सबसे बड़ी जीत 2009 में आई जब उन्होंने सीना को हराकर हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।
1- WWE दिग्गज ट्रिपल एच
ट्रिपल एच को WWE का किंग बोलने के साथ ही बैकलैश पीपीवी का किंग भी कहा जा सकता है। इस स्टार ने बैकलैश पीपीवी में 10 मैच लड़े हैं जिसमें से 7 मेन इवेंट शामिल है।
द गेम ने बैकलैश में टैग टीम मैचों के अलावा जॉन सीना, द रॉक, ब्रॉक लैसनर और हल्क होगन जैसे स्टार्स का सामना किया है। इस दौरान उन्हें कुछ मैचों में जीत भी मिली है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन ने टॉप पर पहुंचाया