WWE का बैकलैश पीपीवी अब करीब है और WWE ने शो के लिए कुछ बड़े मैच तय कर दिए हैं। इस पीपीवी के ऐज और रैंडी ऑर्टन का ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच होगा। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगे।ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी यूनिवर्सल टाइटल को द मिज़ और जॉन मॉरिसन के खिलाफ एक हैंडीकैप मैच में डिफेंड करेंगे। इन सबके अलावा नाया जैक्स रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका को चैलेंज करेंगी। देखा जाए तो कुछ अच्छे मैच जरूर बुक किए गए हैं। साथ ही अपोलो क्रूज और एंड्राडे के बीच US चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है।#WWEBacklash will indeed be the GREATEST show this Sunday.❌ @EdgeRatedR vs. @RandyOrton ❌ #WWEChampion @DMcIntyreWWE vs. @fightbobby ❌ #UniversalChampion @BraunStrowman vs. @mikethemiz & @TheRealMorrison ❌ #TripleThreat Match for WWE #WomensTagTitles pic.twitter.com/tMQ9PHwUwI— WWE Network (@WWENetwork) June 9, 2020ये भी पढ़ें:- 3 नए WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबको प्रभावित कियाबैकलैश पीपीवी का काफी बड़े इतिहास रहा है। ये पीपीवी सालों से चलता आ रहा है लेकिन बीच में इसे हटा दिया गया था। कुछ ऐसे स्टार्स है जिन्होंने इस पीपीवी में काफी सारे मैच लड़े हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं बैकलैश में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्स के बारे में।3- WWE दिग्गज केनRandy Orton Helps Kane Defeat Bray Wyatt At Backlash #WWEBacklash #WWE https://t.co/PLXS4yX1mq pic.twitter.com/Tu7EYr6Wmq— Still Real To Us (@stillreal2us) September 12, 2016केन पिछले कई सालों से WWE में रेसलर के रूप में काम कर रहे थे लेकिन मेयर बनने के बाद से वो नजर नहीं आए हैं। खैर, देखा जाए तो केन ने बैकलैश पीपीवी में कुल 7 मुकाबले लड़े हैं। केन ने बैकलैश पीपीवी में ब्रे वायट, ऐज, बिग शो और ट्रिपल एच सहित कई अन्य स्टार्स का सामना किया है। उनका सबसे अच्छा मैच ब्रे वायट के खिलाफ नो होल्ड्स बार्ड मैच में आया जब केन को मैच में रैंडी ऑर्टन की इंटरफेरेंस की वजह से जीत मिली। अब शायद ही केन बैकलैश पीपीवी में नजर आए क्योंकि वो अब फुल-टाइम रेसलर नहीं रहे हैं। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पुश मिलने के पहले खराब बुकिंग का सामना किया