WWE को इस समय अपने प्रोडक्ट को बढ़िया बनाने के लिए नए स्टार्स को पुश देने की जरूरत है और इस वजह से कई सारे स्टार्स को पुश मिल रहा है। 2020 में कई सुपरस्टार्स पहली बार चैंपियन बने वहीं 2020 कुछ स्टार्स का WWE में पहला साल रहा। इस दौरान WWE ने 2020 में कुछ सुपरस्टार्स को अपनी बुकिंग से टॉप स्टार बनाया है। 2020 का आधा साल खत्म हो चुका है और कई सारे स्टार्स को इस साल चमकने का मौका दिया गया है। खैर, जो स्टार्स फैंस को पसंद आते हैं, उन्हें ही पुश दिया जाता है। Drew Gulak is gonna be the breakout star of 2020 after the match vs Daniel Bryan & he should be in Tag Team w/ Daniel Bryan & facing Miz & Morrison for SD Tag Team Championship at WrestleMania...Book It— Ray Daniel Rodil (@furiouseight) March 9, 2020ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुए2020 के कुछ शानदार ब्रेकआउट स्टार्स रहे हैं जिनकी किस्मत इस साल बदली है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 नए सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी किस्मत 2020 में बदली है और ये साल उनके लिए शानदार तरीके से जा रहा है। 3- WWE स्टार ड्रू गुलक@SeanRossSapp is Drew Gulak the breakout star of the pandemic era? Will he get the push Murphy should have got last year— Matt Lewinski (@podcast_hitman) June 6, 2020ड्रू गुलक अक्टूबर 2019 में हुए ड्राफ्ट के दौरान मेन रोस्टर पर आए थे लेकिन 2019 में उन्हें ज्यादा पुश नहीं मिला। बाद में उनकी डेनियल ब्रायन के साथ दुश्मनी हुई और एक्सट्रीम रूल्स में हुए मैच के दौरान ड्रू ने सबको प्रभावित किया। यहां से उनकी किस्मत बदली और WWE ने उनके टैलेंट को पहचाना। बाद में ड्रू गुलक को डेनियल ब्रायन के साथ बुक किया गया और यहां से उनके पुश की शुरुआत हुई। हाल ही में उन्हें प्रो-रेसलिंग दिग्गज एजे स्टाइल्स पर जीत मिली। उन्हें देखकर साफ लग रहा है कि 2020 में प्रसिद्ध हुआ ये स्टार आने वाले समय में WWE का मुख्य हिस्सा होगा। ड्रू आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जो द शील्ड के साथ काम कर चुके हैं