WWE बैकलैश में ऐज का मुकाबला रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) से हुआ। इस धमाकेदार मुकाबले में स्पीयर, RKO के साथ साथ WWE दिग्गज ट्रिपल एच की पैडग्री और द रॉक का रॉक बॉटम मूव तक देखने को मिला। WWE ने इस मैच को ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर के रूप में एडवर्टाइज किया था।ये भी पढ़ें-WWE Backlash रिजल्ट्स: 14 जून 2020इस मुकाबले के देखकर लग रहा था कि दोनों ही सुपरस्टार्स जीत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे। आखिरकार रेसलमेनिया 36 में ऐज के खिलाफ हार का सामना करने वाले रैंडी ऑर्टन ने बैकलैश पीपीवी में जीत दर्ज की।फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कंपनी इनके बीच स्टोरीलाइन जारी रखती है या नहीं, लेकिन उससे पहले एक नज़र डालते हैं बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन की जीत के 5 बड़े कारणों पर।5. WWE में तीसरी बार मुकाबला बुक करने के लिएबैकलैश में हुआ धमाकेदार मैचWWE रेसलमेनिया 36 में ऐज ने रैंडी ऑर्टन को हराया था और बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन ने ऐज को हराकर अपनी हार का बदला ले लिया। आधिकारिक रूप से अब हम कह सकते हैं कि इनके बीच स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है।रैंडी ऑर्टन को इस मुकाबले में जीत के लिए बुक करने के पीछे WWE का बड़ा प्लान लगता है। ऐसा लगता है कि इनके बीच फैंस को समरस्लैम पीपीवी में फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा।An incredible performance.#WWEBacklash @EdgeRatedR pic.twitter.com/xOf7OlU3fJ— WWE Universe (@WWEUniverse) June 15, 2020