Backlash 2023: WWE Backlash 2023 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस इवेंट में 3 चैंपियनशिप मैच सहित कुल 7 मुकाबले देखने को मिले। बता दें, बैकलैश (Backlash) 2023 में इन तीनों चैंपियनशिप मैचों में चैंपियंस अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे थे।
इस इवेंट में कई ऐसे सुपरस्टार्स थे जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स थे जिनकी Backlash 2023 में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Backlash 2023 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।
1- WWE Backlash 2023 में सैथ रॉलिंस ने प्रभावित किया
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने Raw के एक एपिसोड के दौरान दावा किया था कि वो ओमोस को Backlash 2023 में उनके करियर का सबसे बेहतरीन मैच देंगे। Backlash में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था और इस मैच में सैथ रॉलिंस ने ओमोस से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया था। यही नहीं, सैथ रॉलिंस इस मैच में ओमोस को हराने में भी कामयाब रहे थे।
बता दें, सैथ रॉलिंस ने टॉप रोप से ओमोस को स्टॉम्प देकर शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि सैथ रॉलिंस Backlash में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले सुपरस्टार्स में से एक थे। इस बड़ी जीत के बाद अब सैथ रॉलिंस की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल करने पर निगाहें होंगी।
1- WWE Backlash 2023 में मैट रिडल फ्लॉप साबित हुए
मैट रिडल Backlash 2023 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में द उसोज़ और सोलो सिकोआ का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। यह मैच फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था। उम्मीद थी कि मैट रिडल इस मैच में सैमी & ओवेंस के साथ द ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच पड़ी फूट का फायदा उठाकर जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला था। यही नहीं, मैट रिडल मैच के अंतिम पलों में सोलो सिकोआ द्वारा जे उसो से लिए टैग को देख नहीं पाए थे। इसका फायदा उठाकर सोलो सिकोआ ने मैट रिडल को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया था।
2- WWE Backlash 2023 में बैड बनी ने प्रभावित किया
बैड बनी का Backlash 2023 में स्ट्रीट फाइट मैच में डेमियन प्रीस्ट से सामना हुआ था। बता दें, यह बैड बनी के WWE करियर का पहला सिंगल्स मैच था। इसके बावजूद बैड बनी ने इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए फैंस का दिल जीत लिया था।
डेमियन प्रीस्ट भी तारीफ के हकदार हैं और उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर मैच को धमाकेदार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें, बैड बनी ने इस मैच में ना केवल बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी बल्कि वो इस मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट को हराने में भी कामयाब रहे थे।
2- WWE Backlash 2023 में ब्रॉक लैसनर फ्लॉप साबित हुए
ब्रॉक लैसनर ने WWE Backlash 2023 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स का सामना किया था। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच के शुरू होने के बाद कोडी रोड्स पर पूरी दबदबा बना लिया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि ब्रॉक लैसनर इस मैच में कोडी रोड्स को हराने में कामयाब रहेंगे।
हालांकि, इसके बाद ब्रॉक लैसनर लहुलूहान हो गए और कोडी रोड्स ने इसका पूरा फायदा उठाया था। यही नहीं, कोडी रोड्स अंत में बीस्ट को चतुराई से पिन करते हुए जीत हासिल करने में भी कामयाब रहे थे। देखा जाए तो इस हार के साथ ब्रॉक लैसनर की नॉन-टाइटल मैचों में पिन ना होने की 7 साल लंबी स्ट्रीक टूट गई है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।