Backlash 2025 Final Match Card: WWE बैकलैश (Backlash 2025) के लिए फैंस में बहुत उत्साह है। यह रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के बाद यह WWE का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट है। कंपनी ने कुछ नई स्टोरीलाइन की शुरुआत की है और वो अब बड़े इवेंट के बाद अपने पहले मुख्य शो को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। Backlash 2025 के लिए WWE ने अब तक 5 मैच बुक किए हैं।
अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 4 चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल हुए हैं और एक नॉन-टाइटल मुकाबला है, जहां Raw कमेंटेटर एक्शन में होंगे। जॉन सीना पर मुख्य रूप से फैंस की नज़र है, क्योंकि वो अपने कट्टर दुश्मन रैंडी ऑर्टन के सामने होंगे। दोनों आखिरी बार रिंग में आमने-सामने आने वाले हैं। आइए Backlash 2025 इवेंट के फाइनल मैच कार्ड पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Backlash 2025 का फाइनल मैच कार्ड
- गुंथर vs पैट मैकेफी
- जेकब फाटू (c) vs ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट vs एलए नाइट (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
- बैकी लिंच (c) vs लायरा वैल्किरिया (WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- डॉमिनिक मिस्टीरियो (c) vs पेंटा (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- जॉन सीना (c) vs रैंडी ऑर्टन (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
Backlash 2025 को जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का मैच ही मेन इवेंट करने वाला है। दोनों की स्टोरी काफी अच्छी रही है और रैंडी ऑर्टन का पलड़ा लगभग हर बार सीना पर भारी रहा। इसी के चलते सीना के खिलाफ उनका मैच रोचक बन गया है। देखा जाए, तो WWE ने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच के अलावा यूएस चैंपियनशिप मैच की स्टोरी को भी बेहद शानदार तरीके से हाइप है।
जेकब फाटू, ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट और एलए नाइट अब एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बन चुके हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में भी देखा गया कि सभी ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे। यह मैच शो में सबसे धमाकेदार रह सकता है। दोनों ही इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच भी रेसलिंग के हिसाब से कमाल के हो सकते हैं। अगर WWE को Backlash 2025 द्वारा अपनी छाप छोड़नी है, तो फिर उन्हें कुछ टाइटल चेंज या सरप्राइज जरूर बुक करने होंगे।