WWE Backlash France 2024: WWE बैकलैश (Backlash France 2024) इवेंट काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। क्राउड ने इस इवेंट को यादगार बनाने में एक अहम किरदार निभाया। शो के दौरान नए चैंपियन मिले और मेन इवेंट मैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
Backlash France 2024 में कई ऐसी चीज़ें देखने को मिली, जो यादगार रही। इसी बीच कुछ जगहों पर फैंस को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Backlash France 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Backlash France 2024 की अच्छी बात: कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स का मैच
WWE Backlash France 2024 इवेंट में कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के मैच से फैंस को काफी उम्मीदें थी। दोनों ही रेसलर्स ने निराश नहीं किया और अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच को खास बनाया। यह एक क्लासिक मैच रहा और दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले को जरूर फैंस द्वारा याद रखा जाएगा।
कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स ने टेक्निकल स्किल्स दिखाने के साथ ही हाई-फ्लाइंग मूव्स का भी उपयोग किया। इसी बीच रोड्स ने अपने पिता को ट्रिब्यूट भी दिया। कोडी रोड्स ने अंत में स्टाइल्स पर अपना फिनिशर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली। यह मैच फैंस को पसंद आया है और सालों तक इसे याद रखा जाने वाला है।
1- बुरी बात: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में बोच और स्पॉट्स भूलना
WWE Backlash France 2024 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। काबुकी वॉरियर्स का सामना जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर से देखने को मिला। यह मुकाबला शुरुआत में अच्छा रहा लेकिन बीच में जेड कार्गिल और कायरी सेन दोनों स्पॉट्स भूल गईं और तालमेल की कमी साफ तौर पर नज़र आई।
यह मोमेंट एकदम अजीब लग रहा था। इसने पूरे मैच से फैंस का ध्यान हटा दिया। अंत में उन्होंने दोबारा मोमेंटम हासिल किया लेकिन तब तक मैच बोच के कारण पूरी तरह से खराब हो चुका था। इन सभी स्टार्स ने फैंस को जरूर इस मामले में थोड़ा निराश किया है।
2- अच्छी बात: स्ट्रीट फाइट मैच और बड़ा WWE डेब्यू
WWE Backlash France 2024 के लिए ब्लडलाइन का रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ साधारण टैग टीम मैच बुक किया गया था। दोनों टीमों के बीच मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू नहीं हुआ और तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। ऑफिशियल्स भी उन्हें रोक नहीं पा रहे थे और फिर निक एल्डिस ने इसे स्ट्रीट फाइट मैच बना दिया।
इसके बाद मैच बहुत जबरदस्त बन गया। टामा टोंगा और सोलो सिकोआ ने अपनी ताकत का उपयोग किया, वहीं केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन ने हथियारों द्वारा विरोधियों की हालत खराब करने की कोशिश की। मैच जबरदस्त रहा और अंत में टांगा लोआ के डेब्यू ने चीज़ों को ज्यादा रोचक बना दिया। उनकी वजह से ब्लडलाइन ने जीत हासिल की।
2- बुरी बात: WWE फैक्शन जजमेंट डे में दरार आना
रिया रिप्ली के चोटिल होने के बाद से जजमेंट डे फैक्शन के सदस्यों के बीच अनबन देखने को मिली। इसी बीच Backlash France 2024 में जो हुआ, उसने फैंस का ध्यान खींचा। डेमियन प्रीस्ट को जे उसो पर जीत दिलाने में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने मदद की। इन सभी चीज़ों के बावजूद प्रीस्ट का उनपर गुस्सा फूटा।
मैच के बाद जब बैलर और जेडी ने मिलकर जे पर हमला करने का मन बनाया, तो डेमियन ने उन्हें रोका। प्रीस्ट ने अपने ही साथियों पर गुस्सा दिखाया। उन्होंने जेडी को धक्का दे दिया और फिन बैलर को जबड़े से पकड़ लिया। साफ तौर पर जजमेंट डे में दरार बढ़ रही है और यह अच्छी चीज़ नहीं है। फैंस को यह फैक्शन साथ में पसंद है और कोई उन्हें अलग होते हुए नहीं देखना चाहेगा।