Cody Rhodes: Backlash France में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने सफलतापूर्वक अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। कोडी धमाकेदार जीत के बाद प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान दर्द में नज़र आए और उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए फैंस को झटका दे दिया है। रोड्स ने यह बात मानी कि उन्हें बैकलैश फ्रांस (Backlash France) के मेन इवेंट में हुए मैच में चोट लग गई थी।अमेरिकन नाईटमेयर ने Backlash France के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल डिफेंड किया। कोडी रोड्स को मुकाबले के दौरान एजे स्टाइल्स से जबरदस्त फाइट मिली और कांटे का मुकाबला देखने को मिला। वहीं, अंत में कोडी ने टॉप रोप से स्टाइल्स को क्रॉस रोड्स देने के बाद पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया।अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन इस इवेंट के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए दिखाई दिए। कोडी रोड्स इस इंटरव्यू के दौरान चोटिल दिखाई दिए और वो काफी दर्द में थे। कोडी लगातार अपने कंधे को मसाज कर रहे थे और उनकी आंख के पास भी चोट के निशान थे। रोड्स ने कहा कि एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में उन्हें कंधे में चोट आई है और वो एजे के खिलाफ एक बार फिर मैच लड़कर एहसान चुकाना चाहते हैं।अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने Backlash France के बाद कई सुपरस्टार्स का सामना करने की इच्छा की जाहिरअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने Backlash France के बाद हुए इंटरव्यू में ऐसे सुपरस्टार्स के नाम लिए जिनके खिलाफ वो भविष्य में मैच लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो एलए नाइट, सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, द रॉक जैसे कई सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में कम्पीट करना चाहते हैं। देखा जाए तो अमेरिकन नाईटमेयर के टाइटल रन की अभी बस शुरूआत हुई है और वो लंबे समय तक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने रह सकते हैं।यही कारण है कि उन्हें अपने कई पसंदीदा प्रतिदंद्वियों के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। फिलहाल यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स SmackDown में एजे स्टाइल्स के साथ फिउड जारी रखने वाले हैं या फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पिक्चर में किसी दूसरे सुपरस्टार की एंट्री होने वाली है। View this post on Instagram Instagram Post