WWE बैकस्टेज में अगले हफ्ते स्पेशल गेस्ट के तौर पर आएंगे दिग्गज ब्रेट हार्ट

Enter caption

डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज से कई खबरों का खुलासा होता है। ये शो कई महीनों से चल रहा है। और पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक लगातार इस शो में विशेषज्ञ के तौर पर रहते हैं। इस शो से WWE रॉ और स्मैकडाउन के कई सैगमेट्स का खुलासा होता है। डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज शो का अगल एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि इस शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर ब्रेट हार्ट (Bret Hart) आएंगे। वो तमाम मुद्दों पर यहां बातचीत करेंगे। साथ ही साथ WWE में अपने स्पेशल करियर की कई घटनाओं के बारे में भी बताएंगे। ये खबर सुनकर ब्रेट हार्ट के फैंस को मजा जरूर आएगा।

Ad

ये भी पढ़ें-5 बड़े धोखे जो WWE Backlash में देखने को मिल सकते हैं

Ad

WWE बैकस्टेज में होगी जबरदस्त एंट्री

हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट इस शो में आएंगे तो देखना होगा कि वो किन-किन स्टोरी पर यहां बात करते हैं। कुछ भी हो अगले हफ्ते WWE बैकस्टेज शो में जबरदस्त मजा आने वाला है। रेसलिंग की दुनिया में ब्रेट हार्ट को बीस साल से ज्यादा हो गए है। रेसलिंग की दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह उन्हें माना जाता है। अपने करियर में ब्रेट हार्ट ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। और इन्हीं मुद्दों पर वो बातचीत करेंगे। साथ ही साथ इस समय WWE में चल रही कई स्टोरीलाइन्स के बारे में भी वो बात कर सकते हैं।

Ad

WWF और WCW में भी ब्रेट हार्ट ने काम किया है तो वहां के भी किस्से कहानियां यहां वो प्रस्तुत करेंगे। WWE बैकस्टेज से इस समय काफी प्रसिद्ध हो गया है। इसके होस्ट रैने यंग और बुकर टी है। सीएम पंक, क्रिश्चियन, पेज, एंबर मून, मार्क हेनरी जैसे दिग्गज WWE बैकस्टेज शो में आ चुके हैं। इस शो से WWE की रेेटिंग्स को भी काफी फायदा होता है। क्योंकि इस शो में हमेशा कुछ ना कुछ नया मिलता रहता है।

ये भी पढ़ें-रोमन रेंस की भाभी ने किया WWE में वापसी का बड़ा ऐलान

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications