WWE न्यूज़: विंस मैकमैहन ने WWE में यूज़ की जाने वाली एक चीज़ पर लगाया बैन

WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन
WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन

क्रिस जैरिको को खुले दिमाग का इंसान माना जाता है, वह हमेशा से ही हर विषय पर अपने विचार बताने में बिल्कुल भी कतराते नहीं हैं। अगर उन्हें कुछ भी गलत लगता है तो वह कभी भी किसी भी आदमी से बैकस्टेज लड़ने को तैयार रहते थे, भले ही वह विंस मैकमैहन ही क्यों न हो।

देखकर लगता है कि विंस मैकमैहन अब क्रिस जैरिको के AEW में जाने का बदला ले रहे हैं। रैसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूज़लैटर ने बताया है कि WWE ने 'कोडब्रेकर' शब्द को उनकी बैन वाली सूची में डाल दिया है। अब कंपनी के अनाउंसर इस शब्द का भी उपयोग नहीं कर सकते हैं।

कुछ सालों पहले क्रिस जैरिको ने बताया था कि वह कभी भी WWE के अलावा किसी और नॉर्थ अमेरिकन प्रमोशन के लिए काम नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने 2018 में हुए 'ऑल इन' रैसलिंग इवेंट में आकर फैंस को चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने AEW के साथ साइन कर लिया।

ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के रैसलर ने WWE के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट

WWE छोड़ने के बाद से ही जैरिको ने कई मौकों पर WWE के खराब निर्णय और बुकिंग के बारे में खुलकर बात की है। जॉन मोक्सली के साथ पोडकास्ट के दौरान Y2J ने WWE से जाने का असली कारण विंस मैकमैहन और उनके क्रिएटिव प्लान्स को बताया था।

इसके बाद भी हम सब जानते हैं कि जैरिको ने WWE के लिए काफी अच्छा काम किया है। शायद विंस, क्रिस जैरिको के WWE से जाने के फैसले से खुश नहीं हैं और चाहते हैं कि WWE फैंस उनके बारे में भूल जाए। रैसलिंग ऑब्ज़र्वर ने बताया है कि WWE ने अपने अनाउंसर को कॉडब्रेकर शब्द का उपयोग करने से मना कर दिया है।

जो लोग कोडब्रेकर के बारे में नहीं जानते हैं, तो उन्हें बता दे कि यह जैरिको के फिनिशर का नाम है और जैरिको इस मूव को WWE में भी उपयोग करते थे और अब रिकोशे इसे अपने मूव सेट के दौरान कभी-अभी इस्तेमाल करते हैं। देखना होगा कि जैरिको WWE को किस प्रकार से जवाब देते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Be the first one to comment