लॉकर रूम के माहौल और AEW के आने के नाद विंस मैकमैहन को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। AEW की वजह से अब रैसलर्स के पास WWE के अलावा एक और विकल्प आ गया है, इसलिए विंस अब अपने पुराने सुपरस्टार्स को फिर से साइन करने पर जोर दे रही है।पूर्व WWE और US चैंपियन जिंदर महल ने कंपनी के साथ लंबी डील साइन कर ली है। जिंदर महल ने 2011 में WWE में डेब्यू किया था, जहां वह द ग्रेट खली के साथ थे। 3 सालों बाद 2014 में उन्हें WWE से निकाल दिया गया और उसके 2 सालों बाद 2016 में उन्होंने वापसी की।2017 में WWE इंडिया के टूर से पहले जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत ली और वह कंपनी के इतिहास के 50 वे WWE चैंपियन बन गए। चैंपियनशिप हारने के बाद उन्होंने रैसलमेनिया 34 में US टाइटल पर कब्ज़ा किया। फिलहाल वह कंपनी में जॉबर के रूप में काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर की चौंकाने वाली वापसी का कारण सामने आयाहाल ही में वह 24/7 टाइटल फ़्यूड में शामिल थे, जहां उन्होंने 2 बार इस बेल्ट को जीता और थोड़े समय बाद वह टाइटल को हार भी गए। प्रो रैसलिंग शीट के अनुसार, जिंदर महल ने WWE के साथ 5 सालों की लंबी डील साइन की है।Pro Wrestling Sheet is reporting that #JinderMahal is the latest superstar to sign a 5 year deal to remain with #WWE. ..He joins #Nakamura, #Mojo, and Mike and #MariaKanellis to take a 5 year WWE deal. As… https://t.co/AKP9xVum2d— Wrestle Heads (@chitownfinest80) June 26, 2019इसके अलावा पहले भी मोजो राउली, माइक और मरिया कनेलिस ने भी WWE के साथ रिसाइन कर लिया। अभी जिंदर महल के WWE में भविष्य को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है लेकिन वह 24/7 चैंपियनशिप से फैंस के मनोरंजन कर रहे हैं। देखना होगा कि वह अब इस नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ क्या कमाल करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं