Potential Spoilers Bash in Berlin: WWE Bash in Berlin 2024 का आयोजन 31 अगस्त का होगा। इस प्रीमियम लाइव इवेंट का प्रसारण जर्मनी से होगा। कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। सट्टाबाजार भी इस इवेंट को लेकर अभी से एक्टिव हो गया है। BetOnline ने दो बड़े टाइटल मुकाबलों का भाव तय कर संभावित नतीजा बता दिया है।
WWE Raw में पिछले हफ्ते अचानक दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को चुनौती पेश की। कंपनी ने ज्यादा देर ना लगाते हुए दोनों के बीच Bash in Berlin में टाइटल मैच का ऐलान कर दिया।
BetOnline की रिपोर्ट के अनुसार गुंथर अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे। गुंथर -5000 और रैंडी ऑर्टन +1200 में चल रहे हैं। इससे अंदाजा लग रहा है कि ऑर्टन की करारी हार होगी। उनका 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रचने का सपना टूट सकता है। वैसे भी लंबे समय से प्रीमियम लाइव इवेंट में रैंडी को जीत नसीब नहीं हुई है। उनकी ये शर्मनाक स्ट्रीक खत्म होगी या नहीं इस पर भी ध्यान देना होगा।
SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में भी चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। कोडी रोड्स ने कहा कि वो केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करना चाहते हैं। केविन और कोडी पिछले कुछ समय से साथ में काम कर रहे हैं। ओवेंस ने पहले मना किया लेकिन बाद में वो मान गए।
BetOnline की मानें तो कोडी रोड्स अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे। कोडी इस समय -6000 और ओवेंस +1500 में चल रहे हैं। इन आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि रोड्स भी आसानी से अपना मुकाबला जीत लेंगे। ऊपर दिए गए आंकड़ों पर नज़र डालेंगे तो फिर दोनों मुकाबले बहुत ही सामान्य होते नज़र आ रहे हैं। ऑर्टन और ओवेंस शायद अपने-अपने दुश्मनों को कड़ी टक्कर देने में नाकाम रहेंगे।
WWE Raw में रैंडी ऑर्टन ने दिखाया अपना जलवा
WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और गुंथर ने एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाए। दोनों ने Bash in Berlin 2024 में अपनी जीत का दावा किया। गुंथर ने तो ऑर्टन के दादाजी और पिताजी की भी बेइज्जती की। हालांकि, रैंडी ऑर्टन ने अपने ही अंदाज में इसका बदला लिया। उन्होंने मौजूदा चैंपियन को तगड़ा आरकेओ देकर धराशाई कर दिया।