WWE Bash in Berlin 2024 का फाइनल मैच कार्ड

WWE
WWE Bash in Berlin में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं? (Photo: WWE.com)

Bash in Berlin 2024 Final Match Card: बैश इन बर्लिन (WWE Bash in Berlin) प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत कुछ ही देर में होने वाली है। जर्मनी में होने वाला यह पहला इवेंट है और हर किसी को इसका इंतजार है। कंपनी ने भले ही सिर्फ 5 मैचों को बुक किया है, लेकिन इनका महत्व काफी ज्यादा है। इसमें कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और इसी वजह से फैंस को बेहतरीन शो मिलने वाला है।

Ad

इसमें शो में तीन चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाले हैं। कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप, गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और अनहोली यूनियन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इनके अलावा एक स्ट्रैप मुकाबला और मिक्स्ड टैग टीम मैच भी देखने को मिलने वाला है।

रैंडी ऑर्टन को इस साल प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली जीत की तलाश है और इसके साथ ही वो 15वीं बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की कोशिश में हैं। इसके लिए उन्हें रिंग जनरल की चुनौती से पार पाना होगा। उनके अलावा केविन ओवेंस के सामने उनके ही दोस्त कोडी रोड्स होने वाले हैं। ओवेंस पहले भी कई अनडिस्प्यूटेड टाइटल को जीतने का असफल प्रयास कर चुके हैं और इस बार भी ऐसा होता है तो उनका अलग रूप देखने को मिल सकता है।

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी का दूसरा मुकाबला Bash in Berlin में होगा। दोनों स्ट्रैप मैच में आमने-सामने होने वाले हैं, जिसमें सभी हदें पार हो सकती हैं और फैंस को इसमें एक्शन का तड़का देखने को मिलने वाला है। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं जर्मनी में होने वाले Bash in Berlin में होने वाले मैचों की लिस्ट पर।

Ad

WWE Bash in Berlin 2024 का फाइनल मैच कार्ड इस प्रकार:

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस के बीच सिंगल्स मैच होगा।

#) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs रैंडी ऑर्टन के बीच सिंगल्स मैच होगा।

#) विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अनहोली यूनियन (एल्बा फायर और आईला डौन) vs बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के बीच टैग टीम मैच होगा।

#) सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर के बीच स्ट्रैप मैच होगा।

#) टेरर ट्विंस (रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट) vs न्यू जजमेंट डे (लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो) के बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications