WWE Bash in Berlin 2024: शो में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों की भविष्यवाणी

WWE
WWE Bash in Berlin 2024 में किसकी होगी जीत? (Photo: WWE.com)

Bash in Berlin Match Predictions: WWE अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ घंटों बाद बर्लिन, जर्मनी में इस ऐतिहासिक इवेंट का आयोजन होने वाला है, जिसमें फैंस को 5 धमाकेदार मैच मिलने वाले हैं। कोडी रोड्स, गुंथर और अनहोली यूनियन अपना-अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा स्ट्रैप मैच और मिक्स्ड टैग टीम मैच भी देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन सभी मुकाबलों के संभावित नतीजों के बारे में ही बताने वाले हैं।

#) Bash in Berlin 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच (कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस)

कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस चैलेंज करने वाले हैं। इन दोनों दोस्तों के बीच होने वाले मैच के लिए वैसे तो ज्यादा उत्साह नहीं है, लेकिन एक बात तो तय है कि यह एक जबरदस्त मुकाबला साबित हो सकता है। इस मैच का परिणाम काफी ज्यादा साफ दिखाई दे रहा है और अमेरिकन नाईटमेयर अपना टाइटल रिटेन करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, चीज़ों को दिलचस्प बनाने के लिए इस मुकाबले के बाद केविन ओवेंस का हील टर्न देखने को मिल सकता है, जोकि स्टोरीलाइन को रोचक बना सकता है।

संभावित विजेता: कोडी रोड्स टाइटल रिटेन कर सकते हैं

#) WWE Bash in Berlin में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच (गुंथर vs रैंडी ऑर्टन)

रैंडी ऑर्टन 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की तलाश में बर्लिन, जर्मनी में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। इस मैच का बिल्डअप काफी जबरदस्त रहा है और फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। गुंथर का SummerSlam 2024 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद PLE में पहला टाइटल डिफेंस है और ऐसे में उनके हारने की संभावना काफी कम है। इसी वजह से रैंडी को इतिहास रचने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

संभावित विजेता: गुंथर टाइटल रिटेन कर सकते हैं

#) Bash in Berlin में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच (अनहोली यूनियन vs बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल)

बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अनहोली यूनियन को चैलेंज करने वाली हैं। Clash at the Castle में चैंपियन बनने के बाद बहुत ही शानदार तरीके से एल्बा फायर और आईला डौन ने अपने टाइटल को डिफेंड किया। अब उनके सामने मुश्किल चुनौती होने वाली है, लेकिन लॉन्ग टर्म स्टोरीलाइन को देखते हुए इस मैच में बियांका ब्लेयर और कार्गिल के हारने की ज्यादा संभावना लग रही है। इस मैच में हार के बाद इन दोनों के अलग होने की शुरुआत हो सकती है।

संभावित विजेता: अनहोली यूनियन अपना टाइटल रिटेन कर सकती हैं

#) WWE Bash in Berlin 2024 में मिक्स्ड टैग टीम मैच (रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट vs लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो)

डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली का सामना मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन से होने वाला है। एक तरफ टेरर ट्विंस की कोशिश जजमेंट से बदला लेने की होगी, तो दूसरी तरफ डॉम और लिव एक बार फिर रिया-डेमियन को सबक सिखाना चाहेंगे। इस मुकाबले में फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो का दखल भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, रिया और डेमियन के जीतने की उम्मीद ज्यादा लग रही है और कंपनी उन्हें हारने के लिए बुक करने की गलती नहीं करना चाहेगी।

संभावित विजेता: टेरर ट्विंस

#) WWE Bash in Berlin में स्ट्रैप मैच (सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर)

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी एक अलग लेवल पर पहुंच चुकी है। इन दोनों स्टार्स ने सभी हदों को पार कर दिया है और अब यह दोनों Bash in Berlin में स्ट्रैप मैच में आमने-सामने होने वाले हैं। यह एक खतरनाक मुकाबला होने वाला है, जिसमें यह दोनों एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। स्कॉटिश वॉरियर ने इस दुश्मनी का पहला मुकाबला जीता था, ऐसे में बेस्ट इन द वर्ल्ड के जीतने की संभावना ज्यादा लग रही है।

संभावित विजेता: सीएम पंक

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now