Bash in Berlin Live Telecast Details: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है। इस इवेंट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं और फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। कंपनी ने आगामी शो को धमाकेदार बनाने के लिए 5 जबरदस्त मैचों को बुक किया है, जिसमें तीन मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं।
कोडी रोड्स, गुंथर, सीएम पंक, एल्बा फायर, आईला डौन, लिव मॉर्गन, ड्रू मैकइंटायर, रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट, बियांंका ब्लेयर, जेड कार्गिल, केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन और डॉमिनिक मिस्टीरियो जैसे सुपरस्टार्स फैंस को एंटरटेन करते हुए दिखाई देंगे। यह इवेंट यूएसए में नहीं होने वाला है और इसी वजह से इसके प्रसारण का समय भी अलग ही होने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसके लाइव टेलिकास्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
WWE Bash in Berlin 2024 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट बर्लिन, जर्मनी में होने वाला है और यह 31 अगस्त को बर्लिन के Uber Arena से लाइव आने वाला है। आपको बता दें कि पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी जर्मनी में किसी मेगा इवेंट का आयोजन कर रही है।
WWE Bash in Berlin के तूफानी लाइव एक्शन को भारत में कब और कहां देख सकते हैं?
WWE के दूसरे इवेंट की तरह Bash in Berlin भारत में भी लाइव आने वाला है। भारत में फैंस इसका लुत्फ शनिवार 31 अगस्त को उठा सकते हैं। इस इवेंट के प्री शो की शुरुआत रात 8:30 बजे और मेन शो की शुरुआत रात 10:30 बजे होने वाली है। फैंस इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी में देख सकते हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन एवं मोबाइल पर इसे सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है। जर्मनी में होने वाले इस इवेंट की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स आपको Sportskeeda Hindi पर भी मिलने वाले हैं।
Bash in Berlin 2024 के लिए WWE ने कौन-कौन से मैच बुक किए?
-) कोडी रोड्स (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
-) गुंथर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन - (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
-) एल्बा फायर और आईला डौन vs बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-) सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर (स्ट्रैप मैच)
-) रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन (मिक्स्ड टैग टीम मैच)