WWE Bash in Berlin के मेन इवेंट को लेकर Triple H से हुई बहुत बड़ी गलती, दिग्गज ने उठाए सवाल

WWE के दो बड़े रेसलर्स के बीच हुए मैच पर दिग्गज ने दिया बयान (Photos: WWE.com)
WWE Bash in Berlin को लेकर उठाए गए सवाल (Photos: WWE.com)

Bash in Berlin Main event ending Questioned: पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने हाल में अपने पॉडकास्ट पर बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) के मेन इवेंट को लेकर विचार रखे हैं। उन्होंने शो के अंत पर सवाल उठाए और बयान दिया कि वह मजा नहीं मिला। उनका मानना था कि ट्रिपल एच और बेहतर कर सकते थे। रैंडी ऑर्टन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।

इस मैच में एक्शन अच्छा था। इस दौरान रैंडी के खिलाफ गुंथर को होमटाउन एडवांटेज था। मैच के अंतिम पलों में किंग जनरल ने द वाइपर को स्लीपर होल्ड में जकड़ लिया था। इसके चलते ऑर्टन पास आउट हो गए थे और गुंथर को जीत मिली थी तथा वह टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। जिम कॉर्नेट ने इसी अंत को लेकर अपने पॉडकास्ट The Jim Cornette Experience में बात की और कहा,

"अद्भुत मैच लेकिन मुझे यह रुकी हुई फिनिश से नाराजगी है। मुझे मालूम है कि वह फिर भी उसके लिए लड़ रहे थे लेकिन यह उस तरह का मॉडर्न ट्रोप्स है। वह जैसा कहते हैं जब आप एक ही जगह पर होते हैं, उसी जनरल पोजिशन में काफी समय तक रहते हैं। इसी वजह से एक फोरगोन अंत मिलता है। उससे लोगों को वह उत्साह नहीं मिलता है जो अद्भुत एक, दो तीन से होती है। उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी और ना ही उसको देखने का इंतजार कर रहे थे। वह अचानक से उनके सामने है और उनके पास रजिस्टर करने के लिए सिर्फ तीन सेकेंड मौजूद हैं।"

आप उनकी बातचीत यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover

WWE सुपरस्टार Gunther के अगले विरोधी को कंपनी ने टीज किया

गुंथर हालिया Raw एपिसोड में रिंग में मौजूद थे जहां वह अपने मैच को लेकर बात कर रहे थे। उसी समय सैमी ज़ेन रिंग में आए और उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के प्रोमो सैगमेंट को बीच में ही टोक दिया था। सैमी की बात सुनकर चैंपियन रिंग से चले गए थे लेकिन ऐसा लगता है जैसे कंपनी पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के अगले विरोधी के रूप टीज कर रही है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now