3 तरीके जिनसे WWE Bash in Berlin 2024 में रैंडी ऑर्टन vs गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है

WWE
WWE Bash in Berlin में दो बड़े स्टार्स के बीच होगा धमाकेदार मैच (Photo: WWE.com)

Gunther vs Randy Orton Match Possible Finishes: WWE Bash in Berlin 2024 का आयोजन 31 अगस्त को जर्मनी में होगा। गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।

वैसे गुंथर मैच जीतने और टाइटल रिटेन करने के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं। हालांकि, मुकाबले में कुछ भी हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनसे रैंडी ऑर्टन और गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है।

#3 WWE Bash in Berlin 2024 में गुंथर क्लीन जीत हासिल कर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन कर सकते हैं

रैंडी ऑर्टन दावा कर चुके हैं कि वो गुंथर को हराकर नए चैंपियन बनेंगे। हम इस बात को नकार नहीं सकते हैं कि गुंथर इस समय टॉप सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। SummerSlam 2024 में वो चैंपियन बने थे। उनका ये टाइटल रन अभी शुरू ही हुआ है।

महज कुछ ही दिनों में गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार जाएं इसका कोई मतलब नहीं बनता है। कंपनी ने उनके लिए तगड़ा प्लान बनाया होगा। Bash in Berlin में गुंथर से तगड़े प्रदर्शन की उम्मीद जरूर कर सकते हैं। इस तरह वो मुकाबला जीतकर अपने टाइटल को आराम से रिटेन कर लेंगे।

#2 क्या WWE में 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल हासिल कर पाएंगे रैंडी ऑर्टन?

रैंडी ऑर्टन लंबे समय से 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार उनके पास बड़ा मौका है। वो इसके लिए हुंकार भी भर चुके हैं। कंपनी इस बार ऑर्टन को बड़ा तोहफा दे सकती है।

ऑर्टन ने अचानक Raw में आकर गुंंथर को टाइटल के लिए चुनौती पेश की थी। कंपनी द्वारा इन दोनों के बीच मैच बुक करने का अभी तक असली कारण सामने नहीं आया है। शायद रैंडी इस बार गुंथर को हराकर 15वीं बार टाइटल जीतने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

#1 क्या WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में होगी दखलअंदाजी?

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दखलअंदाजी भी फैंस को देखने को मिल सकती है। लुडविग काइजर आकर रैंडी ऑर्टन का ध्यान भटका सकते हैं। चीटिंग के जरिए इसके बाद गुंथर अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं।

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में काइजर को ऑर्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वो इसका बदला Bash in Berlin 2024 में ले सकते हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन के दौरान कई बार गुंथर चीटिंग के जरिए जीत हासिल कर चुके हैं। इस बार भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now