WWE न्यूज: Money In The Bank पीपीवी में बैकी लिंच को लगेगा तगड़ा झटका

The champ Becky Lynch and the boss Vince McMahon

बैकी लिंच 'मनी इन द बैंक' पीपीवी में अपनी रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली हैं। 19 मई बैकी लिंच के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा, क्योंकि बैकी एक ही दिन में अपनी दो अलग-अलग चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली हैं।

Ad

ब्रैड शेफर्ड ने एक पॉडकास्ट में बताया कि WWE 'मनी इन द बैंक' के दौरान बैकी लिंच के मैचों में कुछ बड़ा बदलाव कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि WWE के कुछ लोगों को बैकी लिंच की दो चैंपियनशिप वाली स्टोरीलाइन पसंद नहीं आ रही हैं। उन्हें बैकी का चैंपियनशिप रन अच्छा नहीं लग रहा हैं।

बैकी लिंच का आयरिश लैसकीकर से द मैन तक का सफर काफी अनोखा रहा है। उन्होंने इसी कारण से रैसलमेनिया 35 में डबल चैंपियनशिप अपने नाम की।

बैकी लिंच ने रोंडा रॉउज़ी और शार्लेट फ्लेयर को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में हराकर दोनों ब्रांड की चैंपियनशिप जीत ली थी। बैकी लिंच के लिए यह मैच काफी यादगार साबित हुआ था। फैंस ने इस मैच में बैकी का बहुत ज्यादा सपोर्ट किया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE जल्द ही लेसी इवांस को रॉ की विमेंस चैंपियनशिप जितवाने वाली है। WWE शायद मनी इन द बैंक में ही हमें यह बड़ा शॉक दे जिससे पूरा रैसलिंग जगत हिल जाए।

ब्रैड शेफर्ड ने बताया कि WWE मनी इन द बैंक में बैकी लिंच का एक टाइटल गिराने वाली है। जिससे हमें दोनों ब्रांड के बेल्ट्स अपनी जगह वापस आते दिखाई दे सकते है। अगर WWE का सच में यह प्लान है तो लेसी इवान्स बैकी लिंच को रॉ की विमेंस टाइटल के लिए हरा सकती है।

अगर हम सच्चाई की बात करें तो बैकी लिंच से इतनी जल्दी चैंपियनशिप को छीनना गलत होगा। अब देखना होगा कि WWE इस इवेंट में क्या खास करती हैं?

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications