एक तरफ जहां रॉ उतना अच्छा नहीं था, वहीं ब्लू ब्रैंड का शो काफी अच्छा था। इस शो के दौरान कई बदलाव देखने को मिले क्योंकि एक तरफ जहां शार्लेट फ्लेयर आठवीं बार विमेंस चैंपियन बनीं। वहीं कोफ़ी किंग्स्टन का रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का सपना भी सच साबित हुआ। हालांकि ये तो हुई अच्छी बातें, इस शो में कुछ चीज़ें बुरी भी थीं, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हर उस पल के बारे में जो या तो अच्छा था या बुरा। यहां तक कि वो पल भी जो शायद अच्छा था और बुरा भी, तो आइए नज़र डालते हैं उन पलों पर।#1 अच्छा: एक अच्छी फिनिशYou deserve it, @TrueKofi. #WrestleMania #SDLive #GauntletMatch pic.twitter.com/T5bRvrSQkM— WWE (@WWE) March 27, 2019कोफ़ी किंग्स्टन वाली कहानी शुरुआत से ही अच्छी थी और इस हफ्ते ना सिर्फ हमें वो पल मिला जिसकी सब देखना चाहते थे। हमने न्यू डे के बाकी दोनों रैसलर्स को भी अपना ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा, जिसकी वजह से सभी को मौके मिले। एक टीम जिसने लड़ने से मना कर दिया वो थी उसोज़ की टीम, जिन्होंने कहा कि वो इस टीम का सम्मान करते हैं। इसलिए वो इस कॉम्पिटिशन से खुद को बाहर करते हैं। इस पल की वजह से ये सैगमेंट और अच्छा बन गया था। जी हां कोफ़ी किंग्स्टन अब रैसलमेनिया का हिस्सा हैं।#1 बुरा: असुका⬆️⬆️⬇️⬇️ go @ShinsukeN & @RusevBUL... and @LanaWWE is SALTY about it!2️⃣ down for @WWEBigE & @XavierWoodsPhD. #SDLive #GauntletMatch pic.twitter.com/KM2vbFuyHe— WWE (@WWE) March 27, 2019जब एक चैंपियन अपना टाइटल हारता है तो वो इस दुःख में रहता है कि उसने टाइटल हारा है, जबकि यहां तो असुका टाइटल हारने के कुछ वक़्त बाद ही मुस्कुराती हुई न्यू डे को चीयर कर रही थीं। इसकी वजह से उनकी क्रेडिबिलिटी पर सवाल खड़े हो जाते हैं। क्या वो एक एनहांसमेंट टैलेंट हैं या फिर वाकई में एम्प्रेस ऑफ़ टूमारो जिनमें काफी दमखम था? कंपनी को इस तरह से उन्हें नहीं दिखाना चाहिए था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं