WWE और AEW की होगी भिड़ंत, पिछली बार चटाई थी धूल, Triple H इस बार भी बनाएंगे जबरदस्त प्लान?

WWE और AEW का होगा आमना-सामना (Photos: WWE.com)
WWE और AEW का होगा आमना-सामना (Photos: WWE.com)

WWE vs AEW Head-to-Head Soon: WWE NXT नवंबर महीने में फिर से अलग-अलग एरीना में सफर करने वाला है। इस दौरान वह रेसलिंग जगत के एक बेहद खास एरीना का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही WWE का AEW से आमना-सामना होने वाला है जिसके कारण फैंस को जबरदस्त एक्शन और मनोरंजन का डबल डोज मिलेगा, जहां पर धमाल होगा। दरअसल, यह सारी जानकारी हाल में WWE द्वारा दिए गए एक प्रेस रिलीज के जरिए सामने आई है।

Ad

WWE ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक वह 6 नवंबर 2024 को NXT का प्रसारण CW नेटवर्क पर 2300 एरीना से करने वाली है, जिसे फैंस पहले ECW एरीना के नाम से जानते थे। यह 18 सालों में पहला मौका होगा जब कंपनी फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के इस एरीना से शो प्रसारित करेगी। यह 8 अक्टूबर 2024 के बाद दूसरा मौका होगा, जब AEW Dynamite और NXT आमने-सामने होंगे।

जब पिछली बार दोनों शो आमने-सामने आए थे, तो NXT ने रेटिंग्स में बाजी मारी थी और AEW को धूल चटाई थी। NXT अपने रेगुलर मंगलवार (भारत में बुधवार) की जगह इस बार यह बदलाव इसलिए कर रहा है क्योंकि उस दिन 2024 यूनाइटेड स्टेट्स प्रेसिडेंशियल इलेक्शन का कवरेज होने वाला है। यह NXT का WrestleMania XL के दौरान हुए Stand and Deliver 2024 के बाद पहला मौका होगा, जब वह फिलाडेल्फिया में होंगे।

Ad

WWE NXT को लेकर शॉन माइकल्स ने दिया अहम बयान

NXT की इतनी बड़ी घोषणा के लिए WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स का एक बयान भी सामने आया है। इसमें उन्होंने बताया कि फिलाडेल्फिया रेसलिंग के लिए कितना खास है। शॉन ने इस दौरान एक्शन की गारंटी ली और काफी गर्मजोशी से सबको इसकी जानकारी दी। टैलेंट डेवलपमेंट क्रिएटिव के WWE सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शॉन माइकल्स ने कहा,

"फिलाडेल्फिया के पास रेसलिंग इतिहास है। एक ऐसे यादगार वेन्यू में कभी ना भुलाए जाने वाला एक्शन लाने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं।"

अब देखना होगा कि इस बड़े शो और वेन्यू के लिए ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने किस तरह के प्लान बनाए हुए हैं। पॉल हेमन का इस वेन्यू से खासा नाता है, तो ऐसे में क्या कंपनी उन्हें इस शो में बुलाती है या नहीं? वैसे ऐसे कई दिग्गज हैं, जिन्हें यहां पर बुलाकर WWE ना सिर्फ शो का रोमांच बढ़ा सकती है, बल्कि एंटरटेनमेंट की भी गारंटी ले सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications