WWE Beats AEW In Viewership: इस हफ्ते WWE NXT और AEW Dynamite का एक ही दिन प्रसारण किया गया। हालांकि, WWE से सीधी टक्कर होने पर AEW को करारी हार मिली और उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। बता दें, इस हफ्ते AEW के इतिहास में Dynamite की सबसे कम व्यूअरशिप भी दर्ज की गई। देखा जाए तो यह टोनी खान की कंपनी के लिए चिंता की खबर है। वहीं, CW नेटवर्क पर NXT को जबरदस्त व्यूअरशिप मिली।
बता दें, रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते NXT के मेन इवेंट में मैच लड़ा था और इसी चीज़ का डेवलपमेंटल ब्रांड को फायदा मिला। PWTorch की रिपोर्ट की माने तो NXT के इस एपिसोड को 874,000 व्यूअरशिप मिली। वहीं, इसकी डेमो रेटिंग 0.24 रही। WWE NXT के इस एपिसोड में रैंडी के अलावा आईसी चैंपियन जे उसो भी नज़र आए थे। मेन इवेंट जे का शो में NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स के साथ सैगमेंट देखने को मिला था। वहीं, शो में SmackDown स्टार्स ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में करारी हार मिली थी।
AEW Dynamite के इस एपिसोड के पहले घंटे की WWE NXT से सीधी भिड़ंत हुई थी। PWTorch के अनुसार इस हफ्ते AEW Dynamite की व्यूअरशिप 329,000 रही जबकि इस शो की डेमो रेटिंग 0.10 रही। इससे एक हफ्ते पहले Dynamite को 680,000 दर्शक मिले थे जबकि इसकी डेमो रेटिंग 0.20 रही थी। देखा जाए तो Dynamite की व्यूअरशिप और डेमो रेटिंग में इतनी बड़ी गिरावट AEW के लिए बहुत बड़ा झटका है।
AEW ने WWE NXT के दिन Dynamite के एपिसोड का क्यों आयोजन कराया?
NXT का आमतौर पर मंगलवार (भारत में बुधवार) जबकि Dynamite का बुधवार (भारत में गुरूवार) को प्रसारण किया जाता है। AEW के इस हफ्ते Dynamite के NXT के दिन प्रसारण करने के पीछे बड़ी वजह थी। Dynamite का बुधवार को TBS पर प्रसारण किया जाता है। हालांकि, इस हफ्ते Major League बेसबॉल प्लेऑफ्स होना था। AEW ने स्पोर्ट्स शेड्यूल के साथ तालमेल बैठाने के लिए अपने शो का एक दिन पहले आयोजन कराया। उम्मीद है कि अगले हफ्ते Dynamite की व्यूअरशिप में इस हफ्ते की तुलना में बड़ा उछाल आ सकता है।